उज्जैन
पढ़ाई अब 12.30 तक, फिर छुट्टी

गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय,आदेश जारी
समाचार आज। उज्जैन
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वर्तमान में बढ़ती तेजी गर्मी और तापमान में लगातार वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में उज्जैन जिला अंतर्गत संचालित शासकीय / अशासकीय / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई./आई.सी. एस.ई. / अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन का समय प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नियत किया है। जिन संस्थाओं में परीक्षाएं आयोजित हो रही है वे सभी परीक्षाऐं पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित की जावेगी। दोप. 12.30 बजे के उपरान्त किसी भी स्थिति में कक्षाएं संचालित नहीं की जावेगी । यह आदेश 30 अप्रैल, 2023 तक तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।