उज्जैनमध्यप्रदेश

परिवार का इकलौता चिराग शिप्रा में समाया, नहाते वक्‍त मौत

खंडवा का युवक दो दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आया था उज्‍जैन, शिप्रा स्‍नान के वक्‍त हादसा

समाचार आज @ उज्‍जैन

खंडवा का एक युवक 12 अगस्‍त शनिवार को शिप्रा में डूब गया। युवक अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार रात ट्रेन से उज्जैन पहुंचा। यहां वे मंदिर जाने से पहले शिप्रा नदी में स्नान करने चले गए। इसी दौरान युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक संदीप भार्गव

खंडवा का रहने वाला संदीप भार्गव अपने दो दोस्त निखिल राजपूत और विक्की यादव के साथ भोपाल – इंदौर पैसेंजर ट्रेन से रात 2.30 उज्जैन पहुंचा था। वो अपने दोस्‍तों के साथ भोपाल से उज्‍जैन आया था। महाकाल दर्शन करने आए तीनों युवक मंदिर दर्शन से पहले शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंच गए। रामघाट पर गहरे पानी में जाने से संदीप की डूबने से मौत हो गई। युवक के पिता भगवान लाल भार्गव ने बताया की इकलौता बेटा था। शुक्रवार को अपनी मां को मंदिर दर्शन का कहकर घर से निकला था। रात 11 बजे उससे आखरी बार बात हुई थी। मैंने उसको समझाया भी था। चार बजे सुबह फोन आया कि संदीप की तबीयत खराब है, आप उज्जैन आ जाओ। यहां आने के बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मृतक के दोस्त निखिल ने बताया कि जब संदीप डूब रहा था, हमने लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। 40 मिनट बाद उसको निकाला जा सका।

Related Articles

Back to top button