उज्जैनदेश-दुनिया

पिता की स्‍मृति में श्री महाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में गुरुपूर्णिमा पर दान अर्पित

समाचार आज @ उज्जैन

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी गौरव पिता चंद्रमोहन पुजारी जी द्वारा अपने पिताजी की पूण्य स्मृति में महाकाल नि:शुल्क अन्न क्षेत्र मे लगभग 53 हजार रूपये मूल्य की अन्न सामग्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दान की गई. इस अवसर पर पुजारी परिवार के भूषण गुरुजी, विकास गुरुजी अन्य परिवार जन आदि उपस्थित थे. मंदिर समिति के अधिकारी श्री जूनवाल जी द्वारा पुजारी जी का सम्मान किया गया

उज्‍जैन में गुरुपूर्णिमा पर  महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी स्व. बाबूलाल एवं माया देवी की स्मृति में श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी गौरव चंद्रमोहन शर्मा द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 100 किलो नमक, 810 किलो आटा, 50 किलो चावल, 60 किलो तुवर दाल, 200 किलो आलू, 15 किलो शुद्ध घी दान किया। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल एवं प्रतीक द्विवेदी अन्नक्षेत्र के प्रभारी मिलिंद वैद्य द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान भारत पुजारी, विकास पुजारी, भूषण व्यास और परिवार जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र के सहायक प्रभारी मनीष तिवारी द्वारा प्रदान की गई।

विशेष दिनों में करा सकते हैं भोेजन

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता अपने आत्‍मीय जनों के जन्मदिवस, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगॉठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु  25 हजार रुपए की राशि देकर भोजन करवा सकते है, तथा एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवा सकते है। गौशाला आदि  में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान भी करते हैं। 

Related Articles

Back to top button