गांव-देहातउज्जैनरतलाम

नागदा : प्यार में नाकाम जोड़े ने की आत्महत्या

गांव के यात्री प्रतीक्षालय में मिली नाबालिग लड़की और युवक की लाश

नागदा, उज्जैन। नागदा में बुधवार, 20 अगस्त की सुबह एक दर्दनाक घटना ने सबको चौंका दिया। बिरलाग्राम पुलिस थाना क्षेत्र के डाबरी गांव के यात्री प्रतीक्षालय में 19 साल के युवक और एक 17 साल की नाबालिग लड़की का शव मिला है। दोनों ने संभवतः जहर खाकर आत्महत्या की है।

घटनास्थल पर कीटनाशक दवा का एक पैकेट भी बरामद हुआ है, जिससे  पुलिस मान रही है कि मामला प्रेम में नाकामयाबी के बाद आत्महत्या का है।

बुधवार की सुबह जब डबरी के गांव वालों ने प्रतीक्षालय में दोनों को अचेत अवस्था में देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस को शवों के पास एक बाइक भी मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों इसी से यहां पहुंचे थे।

पहचान और जांच

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर‌‌ ली है। युवक का नाम समरथ सूर्यवंशी (19) है, जो ताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं, नाबालिग लड़की आलोट की निवासी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है।

एक दिन पहले थाने में गुमशुदगी दर्ज

रतलाम जिले के आलोट पुलिस थाने में मंगलवार को ही इस नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

माना जा रहा है कि इसी दबाव में दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस ने दोनों के परिवारों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले ।की गहराई से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह का पता चल सके।

Related Articles

Back to top button