उज्जैन

प्रेम-प्रसंग में उठाया था आत्मघाती कदम, कड़ाके की ठंड में नदी से निकाली गई युवक-युवती की लाश

प्रशासन ने रोका अभियान, पर स्थानीय युवाओं ने नहीं मानी हार

उज्जैन। बड़नगर के पास चामला नदी में रविवार 30 नवंबर 2025 की शाम ब्रिज से कूदकर आत्महत्या करने वाले एक युवक और एक युवती के शवों को निकालने में स्थानीय युवाओं ने असाधारण हिम्मत दिखाई। जब रात के अंधेरे और करीब 12°C के कड़कड़ाते तापमान के कारण प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान रोक दिया, तब भी लगभग दो दर्जन युवा डटे रहे और देर रात करीब दो बजे दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। पहले युवती का शव मिला, और उसके आधे घंटे बाद युवक का शव भी निकाल लिया गया। शवों को तुरंत बड़नगर अस्पताल भेजा गया।

यह हृदय विदारक घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है। चामला नदी के पुल पर करीब आधे घंटे तक बात करने के बाद युवक-युवती ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। उनकी बाइक, चप्पल और अन्य सामान पुल पर ही पड़ा मिला।

  • युवक की पहचान: बाइक के आधार पर युवक की पहचान 21 वर्षीय वारिस उर्फ फरदीन पिता इस्लामुद्दीन निवासी बिरगोदा नाथू के रूप में हुई। पता चला कि छलांग लगाने से पहले वारिस ने फोन पर अपने चाचा को सूचना भी दी थी कि वह नदी में कूद रहा है।

  • युवती की पहचान: देर रात मिले युवती के शव की पहचान काली निवासी पेटलावद के रूप में हुई। काली के माता-पिता नहीं थे और वह अपने मामा के साथ रहती थी। जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। पिछले साल फसल कटाई के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी।

टार्च की रोशनी और निजी संसाधनों से युवाओं ने खोजे शव

रात करीब 9 बजे अंधेरा घना होने और कड़ाके की ठंड के कारण प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया और नगर निगम के फाइटर-जनरेटर भी वापस चले गए। लेकिन पूर्व विधायक मुरली मोरवाल के भतीजे कपिल मोरवाल के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं की एक टीम ने हार नहीं मानी। तेज ठंड की परवाह न करते हुए, ये जाबांज युवा अपनी निजी टार्च, रस्सी और कांटे के सहारे नदी में गोते लगाते रहे।

  • देर रात 1:30 बजे: सबसे पहले युवती का शव मिला।

  • आधे घंटे बाद: युवक का शव भी इन युवाओं ने हिम्मत और मानवता दिखाते हुए नदी से निकाला और पुलिस को सौंपा।

इन युवाओं की बहादुरी और मानवता भरे काम की सभी ने सराहना की है।

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और युवती के मामा को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

उज्जैन में नदी में कूदे युवक-युवती: पुल पर मिले मोबाइल, बाइक और लेडीज चप्पलें, तलाश जारी

Related Articles

Back to top button