उज्जैन

बड़नगर के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में लगा बोर्ड- गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित

समाचार आज @ उज्‍जैन

धार्मिक स्‍थलों में अब गैर सनातनियों के प्रवेश रोकने के कदम की शुरुआत उज्‍जैन में भी हो गई है। उज्जैन के बड़नगर में त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाहर गैर सनातनियों के प्रवेश वर्जित का पोस्टर लगाया गया है। मंदिर समिति ने पोस्टर पर लिखा- यह सनातनियों का प्राचीनतम धर्म स्थान है।

हम आपको बता दें करीब एक सप्‍ताह पहले मंदिर के पास कुंड में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग जुटे थे। कुछ लोगों का धार्मिक नारे लगाते हुए VIDEO सामने आया था। इसके दूसरे दिन हिंदू संगठनों ने भी विरोध जताया था। मुस्लिम समाज के लोग ताजियों के अखाड़े की चौकी सहित‎ अन्य सामान धोने के लिए जुटे थे। सामने आए VIDEO में कुछ लोग हरे झंडे और तलवारें लहराते नजर आ रहे थे। व्यापारी संगठनों के आह्वान पर शनिवार को पूरा बडनगर बंद रहा। मोहर्रम के जुलूस पर क्षेत्र में अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर यह निर्णय लिया गया है। दोनों समुदाय के सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं।

जैसा कि सर्वविदित है कि बडनगर के त्र्यंबकेश्वर मंदिर स्थित पंढरीनाथ कुंड क्षेत्र में लोग चौकी धेने की रस्म के लिए जमा हुए थे। VIDEO में लोग धार्मिक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि इससे पहले कभी इतने लोग जमा नहीं होते थे। 4 से 5 लोगों की ही मौजूदगी में चौकी धुलने की रस्म अदायगी पूरी की जाती रही है। घटना के विरोध में दूसरे दिन रविवार को हिंदू संगठनों ने बडनगर में प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button