बिछड़ा मोबाइल पाकर खिले चेहरे

उज्जैन पुलिस की सराहनीय पहल, करीब 12 लाख के गुम मोबाइल लोगों को लौटाए
समाचार आज
मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर देशभक्ति-जनसेवा का स्लोगन सार्थक करते हुए कई चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। सोमवार को उज्जैन जिला पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए ऐसे 222 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाएं हैं जो पिछले दो साल में या तो गुम हुए थे या फिर चोरी। पुलिस ने इन्हें अलग-अलग जगह से बरामद किया था। पुलिस की इस पहल से कई चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 12 लाख रुपए है।
उज्जैन पुलिस की आईटी सेल टीम ने सोमवार को मोबाइल लौटाने का अभियान चलाया। आमजन के गुम हुए 222 मोबाईल फोन उनके सही मालिकों को लौटाए गए। सभी मोबाइलों की कीमत लगभग 11 लाख 90हजार रुपए है। इन मोबाइलों को सम्मानपूर्वक उनके असल मालिकों को सौंपा गए। आईटी सैल टीम, शहर/देहात की थाना बल टीम ने मेहनत व सक्रियता ने इन मोबाइल को जब्त करने में सफलता प्राप्त की थी।
उज्जैन पुलिस ने पूर्व मे भी वर्ष 2021 से लगातार गुम मोबाइलों ट्रेस कर आवेदकों को कुल 222 मोबाईल सुपुर्द किए हैं। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में जिले में गुम हुए मोबाईल फोन की सचिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रतीक यादव, सायबर सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला, आईटी सेल प्रभारी के सहयोग से गुमे हुए मोबाईल की खोज का अभियान चलाया गया था। सोमवार को मोबाइल के असली मालिकों को कंट्रोल रूम पर बुलाया गया और उन्हें मोबाइल सौंपे।
गौरतलब है कि सामान्यत: जब भी किसी का मोबाइल कही गिर जाता है तो नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले क्षेत्र के पुलिस थाने में देकर आवेदन की प्रतिलिपि आई.टी सेल में गुम मोबाइल के बिल सहित आवेदन करना होता है। जिले के आइटी सेल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुम मोबाइलों की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है। आवेदक को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए कार्यालय द्वारा सुनिश्चित किया जाता है यदि किसी मोबाईल धारक का मोबाइल ट्रेस हो जाता है। तो आवेदक को फोन करके इसकी सूचना दी जाती है।
आईटी सेल टीम व पुलिस ने कुल 119 मोबाइल फोन ट्रेस किये गए हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 11 लाख 90 हजार रुपये है। इससे पूर्व भी उज्जैन पुलिस ने वर्ष 2021 से चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन चरण में क्रमश: 49 लाख 53 हजार 120 रुपए के कुल 222 मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को लौटाए हैँ।
एसपी ने उज्जैन शहर की आम जनता से अपील है कि गुम हुए मोबाइल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति मोबाइल बिल की छायाप्रति के साथ आई.टी. सेल में जमा करे। मोबाइल तलाशने के अभियान में आईटी सेल प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका शुक्ला, उप साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रतीक यादव, आरक्षक नितिन सिसोदिया, आरक्षक प्रिंस छाबरा, आरक्षक सूर्यांशी चौहान, आरक्षक मनीषा मुकाती, आरक्षक रागिनी पाण्डेय, आरक्षक पूजा चावड़ा, आरक्षक पूजा परमार सहित कई पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।