उज्जैन

बेकरी में चोर घुसे, नकदी चुराई, लेकिन बच गईं बड़ी नोटों की गड्डियाँ

बेकरी में चोर ने बिस्किट-चॉकलेट भी खाए

उज्जैन: माधव नगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित एक बेकरी में चोर घुस गए। शनिवार 30 सितंबर 2025 की  रात चोरी की घटना हुई। चोर ने बेकरी का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां उसने न केवल नकदी चुराई, बल्कि बिस्किट और चॉकलेट भी खाए। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।

क्या हुआ था उस रात?

फ्रीगंज में शिव मंदिर के पीछे स्थित एवन बेकरी के मालिक पुनीत बजाज हैं। रविवार को दुकान बंद होने के कारण, सोमवार सुबह प्रबंधक अभिषेक तिवारी जब दुकान खोलने पहुँचे, तो उन्हें दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ मिला। जाँच करने पर उन्होंने पाया कि पीछे का गेट टूटा हुआ है। तुरंत उन्होंने मालिक पुनीत बजाज को इसकी सूचना दी।

चोर की हरकतें फुटेज में कैद

अभिषेक तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहा है। बदमाश पीछे का ताला तोड़कर अंदर घुसा। उसने गल्ले से तीन हजार रुपए नगद चुराए। दिलचस्प बात यह है कि उसने कुछ बिस्किट और चॉकलेट भी खाए, जिनके रैपर दुकान में पड़े मिले। चोर ने लैपटॉप भी खोला, पर उसे ले नहीं गया, जिससे लैपटॉप के पीछे रखी बड़ी नोटों की गड्डियाँ बच गईं।

डीवीआर डस्टबिन में मिली

चोर ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की कोशिश की, फिर डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) निकालकर डस्टबिन में फेंक दी। सुबह दुकान खुलने पर डीवीआर वहीं पड़ी मिली। माधवनगर पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है, और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

महाकाल मंदिर का गर्भगृह आम भक्तों के लिए नहीं खुलेगा: हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Related Articles

Back to top button