बेखौफ बदमाश-खुलेआम चला रहे हथियार, तीन बार पुलिस को शिकायत-नतीजा सिफर

समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में बदमाशों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं कि वे न सिर्फ सोशल मीडिया पर भी अपनी रंगदारीभरी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, बल्कि खुलेआम दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ और पिटाई कर रहे हैं। मामला तीन बत्ती चौराहे पर स्थित एक कैफे का है। संचालक ने तीन-तीन बार पुलिस को शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा और बदमाशों ने बेखौफ होकर उसके कैफे में तोड़फोड़ की और संचालक को भी बुरी तरह पीटा।
उज्जैन के तीन बत्ती चौराहे के नजदीक एक कैफे पर रविवार की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की है। बदमाशों द्वारा कैफे संचालक को बुरी तरह पीटा गया। पहले भी तीन बार कैफे संचालक इन बदमाशों की शिकायत कर चुका है लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया।
खुलेआम लाठी लेकर घुसे और बुरी तरह पीटा
उज्जैन में नीलगंगा थाना क्षेत्र के तीन बत्ती चौराहे पर स्थित टी-होलिक कैफे पर तोड़फोड और मारपीट की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज आया है। इस फुटेज में 4 से 5 लोग लाठी-डंडे चलाते हुए दिख रहे है। आरोपियों ने कैफे पर पत्थर भी चलाए। इस कैफे का संचालन शाजापुर जिले के बोलाई में रहने वाले अनिल पाटीदार और अंकित पाटीदार द्वारा किया जाता है। अंकित पाटीदार उज्जैन में रहकर अपने भाई का कैफे भी चलाता है और पढ़ाई भी करता है। अंकित रविवार की शाम कैफे पर बैठा हुआ था, इसी दौरान हर्ष, दीपक और रितिक नामक बदमाश अपने कुछ साथियों को लेकर पहुंचा और कैफे पर मारपीट व तोड़फोड की गई। जन्माष्टमी की रात भी इन्हीं आरोपियों ने इसी कैफे पर मारपीट की थी।
रंगदारी के लिए दूसरी बार किया हमला
कैफै संचालक अनिल पाटीदार ने बताया कि आरोपी आए दिन उसके कैफे पर रंगदारी करते है। शराब पीकर हंगामा करते है और यहां आने वाली युवतियों के साथ छेड़छाड़ भी करते है। पहले भी तीन बार अनिल पाटीदार ने पुलिस को इनकी शिकायत की है लेकिन पुलिस ने एक बार भी कार्यवाही नहीं की। रविवार की रात हुई मारपीट में अनिल के भाई अंकित की कोहनी में चोंट लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सोशल मीडिया पर भी रंगदारी भरी पोस्ट

हमलावर आरोपी रंगदारी और खौफ बनाने के लिए सोशल मीडिया पर भी डराने-धमकाने वाली पोस्ट करते हैं। इन लोगों ने अपने हुलिये भी कुख्यात बदमाशों की तरह बना रखे है। जिससे साफ है कि ये लोगा क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ अपने नाम का भय बनाना चाहते हैं। इनकी यह हरकत पुलिस के लिए भी एक चुनौती है।