उज्जैन

बड़नगर रोड़ पर बस ने युवक को रौंदा, लोगों ने बस फूंकी

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्जैन-बड़नगर रोड़ पर खरसौद खुर्द गांव के पास एक यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार 18 साल के युवक को रौंद डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाल कर दिया है। बड़नगर से मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

उज्जैन से बड़नगर का मार्ग स्टेट हाइवे है। बदनावर, थांदला-पेटलावद होते हुए यह मार्ग गुजरात को जोड़ता है। यहीं वजह है कि टू लेन होने के बावजूद इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव है। मंगलवार की दोपहर खरसौदखुर्द गांव में पेट्रोल पंप के नजदीक उज्जैन से बड़नगर की ओर जा रही एक यात्री बस ने 18 साल के मोटरसाइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

तेज रफतार दौड रही थी बस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ़्तार बेहद तेज थी। के. यादव ट्रेवल्स की यह बस देवास से कुशलगढ़ के बीच चलती है। दुर्घटना में मौत का शिकार हुए युवक की पहचान प्रफुल्ल पिता राजेश पंड्या के रूप में की गई। प्रफुल्ल पंड्या झलारिया गांव में रहता है। दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर बस को सड़क किनारे खड़ी कर भाग निकला था। बस में जितने भी यात्री सवार थे वे भी दूसरे वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए। झलारिया गांव से जब प्रफुल्ल के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें बस दुर्घटनास्थल के पास ही खड़ी दिखाई दी। इस समय तक पुलिसकर्मी भी मौके पर नहीं पहुंचे थे। आक्रोशित परिजनों व अन्य मौजूद लोगों ने बस के टैंक से ही डीजल निकाला और बस को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगो को समझाबुझाकर उनका आक्रोश शांत किया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और बड़नगर से दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

Related Articles

Back to top button