अध्यात्मउज्जैनदेश-दुनिया

भगवान महाकाल की सवारी में हाथी के साथ क्रूरतापूर्ण व्‍यवहार का आरोप

पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के इंदौरी सदस्‍य ने उज्‍जैन कलेक्‍टर-एसपी को लिखा पत्र, सवारी में हाथी को शामिल करना आमजन के लिए भी जोखिम भरा

समाचार आज @ उज्‍जैन

उज्‍जैन में सावन माह के प्रत्‍येक सोमवार को निकलनेवाली सावन की सवारी हाथी के साथ क्रूरतापूर्ण व्‍यवहार का आरोप लगाते हुए सवारी में हाथी को शामिल नहीं करने की मांग उठी है। सवारी में हाथी के उपयोग पर पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने आपत्ति जताई है। इंदौर की संस्था ने प्रमुख सचिव और जीव जंतू कल्याण के सेक्रेटरी को ई-मेल के जरिए सवारी में हाथी को शामिल नहीं करने मांग की है।

संस्था ने ईमेल के साथ सवारी के दौरान हाथी के साथ गलत व्‍यवहार (हाथी को आगे बढ़ाने के लिए अंकुश मारना) का वीडियो भी भेजा है। मेल में कहा गया है कि सवारी में हाथी का इस्तेमाल लोगों की सुरक्षा के हिसाब से भी जोखिम भरा है। इसलिए इस दिशा में कदम उठाया जाए। यह मेल संस्था की ओर से इंदौर के प्रियांशु जैन ने उज्जैन एसपी सचिन शर्मा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भी किया है। वीडियो भी इस मेल में अटैच्ड किया है। प्रियांशु जैन ने जो VIDEO अधिकारियों को भेजा है, उसमें सवारी के दौरान महावत हाथी को कील चुभाता नजर आ रहा है। हाथी असहज हो जाता है। इस दौरान हाथी पर भगवान का मुखारविंद भी दिखाई दे रहे हैं।

चार मेल किये हैं संस्‍था ने

पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था इंदौर के प्रियांशु ने चार मेल किए हैं। उन्होंने लिखा- उज्जैन में परंपरागत महाकाल नगर भ्रमण के दौरान एक हाथी के साथ क्रूरता किए जाने का VIDEO सामने आया है। इस तरह हाथी का लाखों लोगों के बीच उपयोग किया जाना जन सुरक्षा के लिहाज से भी जोखिम भरा है। निवेदन है कि मामले की जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए। जिम्मेदार दोषियों को दंडित किया जाए। साथ ही पुनरावृत्ति न हो, इस दिशा में अग्रिम कदम उठाए जाने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button