भैरवगढ़ जेल में कैदियों का स्वास्थ्य जांचने पहुंचे स्पेशलिस्ट
सुधारवादी प्रक्रिया के तहत जेल अधीक्षक का एक और प्रयास

समाचार आज @ उज्जैन।
भैरवगढ़ जेल Bhairavgarh jail Ujjain में जारी सुधारीवादी प्रक्रियाओं के तहत रविवार को जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू के प्रयासों से एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। रविवार को जेल में कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इलाज के बाद मौके पर ही कैदियों को दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।
जेल अधीक्षक साहू ने रविवार को जेल में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। लायंस क्लब अवंंतिका के सेवा सप्ताह के तहत आयोजित इस शिविर में चर्म रोग विशेषग डॉ. सुरेश समधानी, डॉ मनोज बाथम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. परिणति, हृदय रोग विशेेषज्ञ डॉ. विजय गर्ग ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। सुबह 10 से शुरू हुआ शिविर दोपहर दो बजे तक चला। इस दौरान करीब 300 से अधिक मरीजों की सेहत जांची गई और उन्हें मौके पर ही दवाइयां भी दी गई। क्लब अध्यक्ष दिनेश राठौर, सचिव गुलशन नाटानी, डीके खंडेलवाल, संयोजक कपिल, सुधीर यादव, अनिल खंडेलवाल भी मौके पर मौजूद थे
समय बदला-सुविधाएं बढ़ी-कैदी भी खुश
एक समय था जब कैदी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी तरसते थे। हर सुविधा पर पैसा खर्च करना पड़ता था। यह समय भैरवगढ़ जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू के पहले तक था। जेल अधीक्षक उषा राजे के समय तक कैदियों को हर सुविधा पर रुपए खर्च करना पड़ते थे। कैदियों को मुलाकात, अच्छा भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं, पैरोल सहित कई जरूरी सुविधाओं के परेशान होना पड़ता था। बिना रुपयों के यह सुविधाएं उन्हें उपलब्ध नहीं थी। और अब जेल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर खुद उपलब्ध हैं जो चैकअप के साथ दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे हैं। नई व्यवस्थाओं से कैदियों में प्रसन्नता है। चार दिन पहले ही जेल में तर्पण कार्यक्रम भी हुआ था।
जेल में हुई अनियमितताओं पर जांच शुरू
भैरवगढ़ जेल Bhairavgarh jail Ujjain की पिछली अधीक्षक उषा राज के कार्यकाल की शिकायतों की जांच अब शुरू हो गई है। उस दौरान रुपए लेकर जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने के एक मामले की शिकायत की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। कैदी ने तथ्यों के साथ शिकायत की थी कि किसी सुविधा के लिए उससे जेल में कितना रुपया लिया गया। यह रुपया उसने ऑनलाइन बैंक अकाउंट में भुगतान किया गया जिसका शिकायत मेें तारीख, समय, अमाउंट और बैंक अकाउंट के साथ उल्लेख किया गया है। इस पूरे मामले पर जांच शुरू हो गई है और दोनों पक्षों के बयान भी हो चुके हैं।