भैरवगढ़ जेल में गुटखेवाला प्रहरी

मौजे में छिपाकर बेच रहा था, अधीक्षक ने रंगे हाथों पकडा
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन के केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में फिर से अवैध गतिविधियां संचालित होने की खबर आई है। जेल में एक प्रहरी ही तंबाकू की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। जेल प्रहरी अपने मोजों में तंबाकू छिपाकर जेल के भीतर ले गया था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर पिछले कई दिनों से नजर रखी जा रही थी। जेल अधीक्षक ने देर रात ही प्रहरी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है।
उज्जैन स्थित भैरवगढ़ जेल में जेल अधीक्षक उषाराज की पदस्थापना के बाद से अब तक कई प्रहरियों को निलंबित किया जा चुका है या उनकी पदस्थापनाएं बदल दी गई है। जेल में प्रहरी द्वारा ही कैदियों को नशीली गोलियां सप्लाय करने का भी खुलासा जेल अधीक्षक ने किया था। जेल के प्रहरी सन्नी गेहलोत के बारे में भी उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी।
10 गुना महंगे दामों पर बेेेेचता था तंबाकू
शुक्रवार की रात सन्नी गेहलोत की जेल की दीवार के पास रात्रिकालीन ड्यूटी लगी थी। रात करीब 9.50 बजे जेल अधीक्षक उषाराज अकस्मात जेल के भीतर पहुंची और जेल प्रहरी सन्नी गेहलोत की तलाशी करवाई। उसके मौजों से तंबाकू के गुटखे बरामद हुए। जेल प्रहरी सन्नी गहलोत जेल के बाहर से सस्ती दरों पर तंबाकू खरीदता था और जेल के भीतर कैदियों को उन्हें 10 गुना ज्यादा महंगे दाम पर सप्लाय कर दिया करता था।
रात में ही निलंबन आदेश
जेल प्रहरी के पास तंबाकू मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने रात में ही अपना ऑफिस खुलवाया और जेल प्रहरी को निलंबित करने का आदेश टाईप करवा दिया। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में जेल स्टाफ पर जब से सख्ती शुरू की गई है, तभी से जेल का आधे से ज्यादा स्टाफ ही जेल अधीक्षक के खिलाफ हो गया है। पहले से चली आ रही अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने और सख्ती बरतने के जेल अधीक्षक के रवैये से कई प्रहरी और अधिकारी नाराज है।