उज्जैन

मंगलनाथ मंदिर में मारपीट करने वाले कर्मचारियों को करेंगे बाहर

मंगलनाथ मंदिर समिति ने प्रस्ताव बनाकर एसडीएम को भेजा

उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर Mangalnath Temple में मारपीट करने के मामले में मंदिर समिति ने इस बार कड़ा निर्णय लिया है। मारपीट के दो आरोपियों पर कार्रवाई के लिये मंदिर समिति ने मंदिर समिति प्रशासक एसडीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।

मंदिर प्रशासक केके पाठक ने बताया कि पिछले दिनों मंदिर में मारपीट की घटना में मामले में आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर और पुजारी प्रतिनिधि नितिन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिये प्रस्ताव बनाकर मंदिर समिति अध्यक्ष एसडीएम एलएन गर्ग को भेज दिया है। जल्दी ही इस मामले में कार्रवाई की जायेगी।

एक आरोपी के पक्ष में फरियादी ने दिया बयान

इस मामले में घटना के वक्त एक और कर्मचारी दिलीप गुप्ता पर भी मारपीट मेें शामिल होने के आरोप लगे थे। लेकिन बाद में फरियादी श्रद्धालु ने बयान दिया कि दिलीप गुप्ता ने तो बीच बचाव किया था। उन्होंने मारपीट नहीं की थी। इस कारण उन पर न तो पुलिस कार्रवाई हुई और न ही मंदिर से बेदखल किया है। जबकि ओमप्रकाश ठाकुर को अभी मंदिर में ड्यूटी पर ज्वाइन नहीं किया गया है।

यह था पूरा मामला

सोमवार 14 अप्रैल 2025 को मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा करने आए बनारस के सुमित कुमार (विदेश मंत्रालय के अधिकारी) को परिवार के साथ मारपीट की घटना हुई थी। उनके साथ पत्नी, माता-पिता और सास ससुर भी थे। उन्होंने मंदिर के काउंटर से पूजा की रसीद बनवाई और अपनी बारी आने पर गर्भगृह में बच्चे को लेकर पूजन के लिये गये। इसी दौरान मंदिर में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर वहां आया और उन्हें बाहर निकलने के लिए धमकाने लगा। जब वे अपनी परमिशन रसीद बताने लगे तो भी ओमप्रकाश नहीं माना और सुमीत कुमार को पकडक़र बाहर निकाल दिया और परिसर में धक्का-मुक्की करने लगा। इसी बीच विवाद बढ़ा तो ओमप्रकाश ठाकुर ने सुमीत कुमार को चांटे मारना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और ओमप्रकाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया था।

मंगलनाथ मंदिर उज्जैन में विदेश मंत्रालय के अधिकारी को पीटा

Related Articles

Back to top button