उज्जैन
मधुमेह खोजो अभियान : 118 की जांच, 7 लोग में पहली बार शुगर बढ़ी मिली

जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी व युवा उज्जैन के सहयोग से संभवनाथ महिला मंडल ने करवाया परीक्षण
उज्जैन, समाचार आज। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री संभवनाथ महिला मंडल ने जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी व युवा उज्जैन के सहयोग से हनुमंतबाग में जैन समाज के करीब 118 लोगों की शुगर की जाँच करवाई। मधुमेह खोजो अभियान के तहत आयोजित जांच में 7 लोग ऐसे चिन्हित हुए जिन्होंने पहली बार ही अपनी शुगर की जाँच करवाई व उनमे शुगर बड़ी हुई पाई गई।
इस दौरान स्वामीवात्सल्य भी आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुधा गुप्ता ने बताया कि जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मधुमेह खोजो अभियान उज्जैन शहर में विभिन्न सामाजिक संस्था,सोशल ग्रुपों महिला मंडलो के सहयोग निरंतर चलाया जावेगा। कार्तिक पूर्णिमा को हुए कार्यक्रम में त्रिशा नाहर, एवं संभवनाथ महिला मंडल की सचिव इंदु सकलेचा व सक्रिय सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।