उज्जैनमध्यप्रदेश

मध्‍यप्रदेश टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने किया भगवान महाकाल का दर्शन

समाचार आज @ उज्‍जैन

फेडरेशन ऑफ़ मध्यप्रदेश टेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन अजय सरावगी के नेतृत्‍व में टेंट व्‍यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उज्‍जैन आकर भगवान महाकालेश्‍वर का दर्शन पूजन किया।

अपनी दो दिवसीय याात्रा पर उज्‍जैन आये प्रतिनिधिमंडल पहले दिन भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुआ। भजन-कीर्तन करते यह लोग सवारी में पूरे समय शामिल हुए। अगले दिन सदस्‍यों ने उज्‍जैन के अन्‍य मंदिरों के देवदर्शन किये। टीम में कटनी से आये संजय तिवारी, अजय सिंह, राम मोटवानी, हरिओम केशरवानी, सुदामा कुशवाहा, सौरभ जैन, सतीश खम्परिया, सुरेश सचदेवा, पंकज अवस्थी, राजेश पटेल, महेन्द्र मिश्र, मोनू गुप्ता, संतोष पटेल, अनुज सेन, शशांक निषाद आदि शामिल थे।

उज्‍जैन में महाकाल टेंट गार्डन एवं मंडप व्यवसायी संघ के समन्वयक दीपचंद सोनी, केशरीमल माली, सुरेश सिंह चौहान एवं संघ के मंगल कछावा,आशीष मल्होत्रा, राजेंद्र सिंह, हरिओम राय, सुमन माली, प्रदीप राव ने सदस्‍यों का अभिनंदन किया।

Related Articles

Back to top button