अध्यात्मउज्जैनमध्यप्रदेश

महाकालेश्‍वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद, रूद्र यंत्र की सफाई का काम शुरू

सावन के पहले पूरा हो जायेगा काम, दिल्‍ली के यजमान करा रहे सफाई

समाचार आज @ उज्जैन

श्रावण मास की तैयारी के चलते श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में लगे रुद्रयंत्र की सफाई का काम 29 जून गुरूवार से शुरू हो गया है। रूद्र यंत्र की सफाई होने तक दोपहर के समय गर्भगृह में श्रद्धालु के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। सफाई का कार्य दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। चांदी सफाई का कार्य दिल्ली के एक भक्त के सौजन्‍य से कराया जा रहा है।

आगामी श्रावण पर्व को लेकर यह काम किया जा रहा है। मंदिर के गर्भगृह की चांदी की दीवारेंं व छत पर लगे रूद्र यंत्र की सफाई एवं पॉलिश का कार्य के कारण सुबह से दोपहर तक जलाभिषेक की रसीद लेने वाले श्रद्धालुओं को दोपहर 1 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सफाई कार्य के चलते गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दर्शनार्थी नंदी मण्डपम के पीछे गणपति मण्डपम के बैरिकेट्स से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ ले सकेगें। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंंदिर में 4 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो जाएगा। हालांकि मंदिर समिति ने 4 जुलाई से 11 सितंबर तक गर्भगृह में पंडे-पुजारियों को छोड़कर अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। ं श्रावण मास के पहले गर्भगृह की रजत मंडित दीवारों, मंदिर का चांदी द्वार, चांदी के रूद्र यंत्र, व सभा मण्डप के चांदी द्वार की सफाई की जाएगी।यह कार्य हर बार सावन के पहले पूर्ण किया जाता है।

दिल्‍लीवाले सुशील कुमार करा रहे हैं 9 सालों से

यह कार्य महाकाल भक्त दिल्ली निवासी सुशील कुमार के सौजन्‍य से कराया जा रहा है। उन्‍होंने मीडिया को बताया कि वे प्रतिवर्ष श्रावण पर्व, महाशिवरात्रि और दिपावली के पहले मंदिर पहुंचकर निशुल्क चांदी की सफाई का कार्य विगत करीब 9 वर्षो से कर रहे है। चांदी सफाई के लिए केमिकल रहित पदार्थ का उपयोग किया जाता है।

Related Articles

Back to top button