उज्जैनअध्यात्म

महाकाल के श्री सिद्धि विनायक को 51 हजार मोदक का भोग

महाकाल मंदिर परिसर में विराजित हैं श्री सिद्धि विनायक, अनंत चतुर्दशी पर हुआ आयोजन

उज्जैन: अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर 6 सितंबर 2025 की शाम को श्री महाकाल मंदिर परिसर में स्थित अति प्राचीन श्री सिद्धिविनायक गणेश जी को 51,000 मोदक लड्डुओं का विशाल महाभोग लगाया गया। यह आयोजन गणेश उत्सव के समापन के उपलक्ष्य में किया गया था।

इस धार्मिक कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें समाजसेवी श्री नारायण यादव, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, सहायक प्रशासक एसएन सोनी, रवि सोलंकी आदि प्रमुख थे। इन सभी ने मिलकर भगवान श्री सिद्धिविनायक जी का पूजन-अर्चन किया।

सम्मान और प्रसाद वितरण

इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया। मंदिर के पुजारी, जिनमें चम्मू गुरु, पंडित मोहित उपाध्याय, पंडित आयुष उपाध्याय, पंडित अंशुल उपाध्याय, और पंडित वैभव गुरु  ने मिलकर पूजन-विधि संपन्न कराई। पूजन के बाद, सभी अतिथियों ने भक्तों के बीच मोदक प्रसाद का वितरण किया।

-हरिओम राय

 

मेयर के बेटे ने “सबका साथ, सबका विकास” पर कटाक्ष करते हुए कहा, “रेलवे में हो रहा है दलाल का साथ और जनता निराश”, सीएम ने की तारीफ

Related Articles

Back to top button