महाकाल के सामने रोड़ चौड़ी करने का विरोध

काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे रहवासी और व्यापारी, कहा- रिक्शा ठेले वालों को हटा दो तो ऐसे ही चौड़ा हो जायेगा रोड
उज्जैन । समाचार आज
महाकाल मंदिर के सामने का हिस्सा चौड़ा करने का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को हाथ में काले झंडे लेकर क्षेत्र के रहवासी और व्यापारी विरोध में उतरे। लोगों का कहना था कि अगर सड़क पर से ई रिक्शा और ठेले ही हटा दिये जाएं तो सड़क पर्याप्त चौड़ी हो जायेगी। बेवजह उन लोगों को परेशान किया जा रहा है।
महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्रों की सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य फेज-2 में किया जा रहा है। इसको लेकर पिछले माह महाकाल मंदिर के बाहर कार्य भूमि पूजन किया गया था। जिसके तहत यहां पर महाकाल मंदिर के आगे के भाग से लेकर महाकाल चौराहे तक 24 मीटर तक सड़क को चौड़ी किया जाना है। ताकि आये दिन यहां पर लगने वाला जाम और श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके। इसके लिए 80 से अधिक लोगो को अपने-अपने घर-दूकान को खाली करने का नोटिस नगर निगम ने थमाया था। जिसकी मियाद मंगलवार तक दी गई थी। तारीख पास आते ही मंगलवार को रहवासियों और दुकानदारों की धड़कने तेज हो गई और उन्होंने काले झंडे हाथो में लेकर सड़क चौड़ीकरण का विरोध कर दिया।
पांच सौ लोग हो सकते हैं प्रभावित
रहवासियों ने आरोप लगाया कि सड़क पहले चौड़ी है। ई रिक्शा और ऑटो और ठेले लगाने वाले इस पर अतिक्रमण कर लेते है। उनके कारण हमारी दुकानें और घरों को तोड़ जा रहा है। करीब 100 घरों को नोटिस दिया गया है। पांच सौ लोग इससे प्रभावित होंगे, इसमें दुकान रेस्टोरेंट पूजन सामग्री सहित अन्य होटल भी शामिल है। अगर निगम ने हमारी बात नहीं सुनी तो आत्मदाह भी कर सकते हैं।
पांच सौ लोग हो सकते हैं प्रभावित