उज्जैन

महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ करने आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नईदिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दी आने की स्वीकृति

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बहुत जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। वे यहां पर महाकाल परिसर विस्तारी योजना के तहत बने महाकाल मंदिर प्रवेश कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। ऐसे संकेत स्वयं श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को शनिवार को हुई एक मुलाकात में दिए हैं।

इन दिनों मध्यप्रदेश की प्रमुख पवित्र धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान शिव के महाकालेश्वर धाम का नवीनीकरण व विस्तार कार्य संचालित है। लगभग 800 करोड़ की लागत से महाकाल मंदिर परिसर का क्षेत्रफल वर्तमान क्षेत्रफल से लगभग आठ गुना से अधिक विस्तारित किया जा रहा है। वर्तमान समय में मंदिर परिसर 2.82 हेक्टेयर में विस्तारित है, जबकि परियोजना पूर्ण होने के पश्चात मंदिर का क्षेत्रफल 20.23 हेेक्टेयर हो जाएगा।

विस्तारीकरण का यह काम पूरा हो जाने के बाद भूतभावन भगवान महाकालेश्वर का मंदिर देश का सबसे आधुनिक मंदिर बन जाएगा। उज्जैन स्मार्ट सिटी को महाकाल-रुद्रसागर एकीकृत विकास परियोजना के अंतर्गत परिक्षेत्र का विकास 2 चरणों में किया जाना है। योजना के तहत महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 1700 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसमें 450 वाहनों की पार्किंग त्रिवेणी संग्रहालय के पास और 250 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था महाकाल मंदिर के पास बेगम बाग के इलाके में और सरफेस पार्किंग 1000 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हरी फाटक पर मन्नत गार्डन में होगी। महाकाल मंदिर को सोलर पैनल से लेस किया जा रहा है। यहां सप्लाई सोलर पैनल से होगी, इससे मंदिर समिति को बिजली बिल के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी। संग्रहालय के पास महाकाल पथ का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। कॉरिडोर में स्तंभ पर 108 शिव मुद्राएं बनाई गई है। इसके दोनों ओर पेड़ लगाए लगाए गए हैं। यहां यात्रियों के बैठने के लिए चेयर भी लगी है।

शनिवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान को विशेष रूप से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नईदिल्ली आमंत्रित किया था। वहां पर मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए उज्जैन आने की सहमति दे दी है। दिल्ली से लौटकर स्वयं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने पूरा मामले की जानकारी दी है। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर ही एसपीजी की टीम भी उज्जैन पहुंच चुकी है। शुक्रवार और शनिवार को एसपीजी टीम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र और रेलवे व बस स्टेंड सहित शहर के प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का उज्जैन आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

Related Articles

Back to top button