उज्जैनमध्यप्रदेश

महाकाल क्षेत्र में गुण्डों का बोलबाला, युवक को घसीट-घसीट कर पीटा, सफाईकर्मियों ने दर्शनार्थियों को मारा

महाकाल क्षेत्र में गुण्डों ने फूल प्रसाद सहित कई व्यापार पर कब्जा जमाया, आये दिन करते हैं मारपीट , पुलिस का भी भय नहीं

उज्जैन के महाकाल क्षेत्र में दर्शनार्थियों की संख्या बढऩे के साथ ही व्यापार-व्यवसाय भी तेजी से फला-फूला है। इस कारण क्षेत्र में गुण्डा तत्व भी सक्रिय हो गये हैं और हार-फूल-प्रसाद सहित तमाम धार्मिक वस्तुओं का व्यापार खुलेआम सडक़ पर कर रहे हैं। अगर इनके बीच कोई आता है तो भय बनाने के लिये खुलेआम मारपीट करते हैं।

मध्यप्रदेश में दो महानगर बनाने की तैयारी में सरकार

श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र में शनिवार 15 मार्च 2025 को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें क्षेत्र के कुछ बदमाश किस्म के युवाओं ने एक युवक को घसीट-घसीट कर बुरी तरह पीटा। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद भी हुआ है। युवक अब अस्पताल में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक घायल 18 साल का युवक गणेश पिता लालजी माली निवासी जयसिंह पुरा है और महाकाल मंदिर क्षेत्र की रुद्राक्ष भक्ति भंडार की दुकान पर काम करता है। शनिवार दोपहर को उसके साथ क्षेत्र के चंदन, अजय और भावेश नामक युवकों ने बुरी तरह मारपीट की। उसे दुकान से एक तरफ बुलाकर सडक़ों पर घसीटा और बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना को देख आसपास के दुकानदार और दर्शनार्थी सहम गये। श्री रुद्राक्ष भक्ति भंडार दुकान की संचालक ताराबाई माली ने पुलिस को बताया कि दुकानदारी के विवाद में यह हमला किया गया है। घटना के बाद घायल युवक को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाकाल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बदमाश किस्म के लोग आये दिन करते हैं मारपीट

श्री महाकाल महालोक बनने के बाद क्षेत्र में व्यापार-व्यवसाय बढ़ा है इस कारण बदमाश किस्म के लोग भी कई व्यापार में कूद पड़े हैं और अपना बर्चस्व बनाये रखने के लिये आये दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। खुलेआम होने वाली मारपीट की इन घटनाओं से न सिर्फ अन्य व्यापारी बल्कि दर्शनार्थी भी सहम जाते हैं।

पुलिस, नगरनिगम और क्यूआरटी टीम भी इनके सामने फेल

क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिये प्रशासन ने काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है। सडक़ों पर होने वाले व्यापार को रोकने के लिए नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली गैंग को पूरा इलाका सौंपा गया है। वहीं महाकाल मंदिर से लगे क्षेत्र में मंदिर के सुरक्षाकर्मियों की क्यूआरटी टीम भी ड्यूटी करती है। इसके बाद भी इन वारदातों पर अंकुश नहीं हो रहा है। सडक़ पर खुलेआम व्यापार हो रहा है। इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

सीएम डॉ. मोहन यादव से संतों की नई मांग, शराब की तरह मांस-अंडों पर भी प्रतिबंध लगायें

इस तरह किया जाता है व्यापार

  • बदमाश क्षेत्र में सडक़ पर अतिक्रमण कर जगह-जगह टेबलें लगाकर फूल-प्रसाद और धार्मिक वस्तुओं सहित अन्य खान-पान वस्तुओं व्यापार करते हैं।
  • एक टेबल पर पांच-सात लडक़े इनके साथ काम करते हैं। जो यहां-वहां घूम-घूमकर दर्शनार्थियों को प्रसाद बेचते हैं।
  • ऐसे में अगर कोई नया व्यापारी या उसका कर्मचारी आ जाये तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जाती है। ऐसी घटनायें यहां आये दिन होती है।
  • यही बदमाश किस्म के लोग अपने लोगों को टीका लगाने, भीख मांगने आदि के काम में भी लगाये रखते हैं। पूरी गैंग इस काम में जुटी होती है।

महाकाल मंदिर में सफाई कर्मचारी दंपति ने दर्शनार्थी पति-पत्नी को पीटा

श्री महाकाल मंदिर के निगम द्वार पर रविवार 16 मार्च 2025 की शाम को एक सफाई कर्मचारी दंपति ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गुजरात से आये एक दर्शनार्थी दंपति को बुरी तरह पीट दिया। मामले में पुलिस ने सफाईकर्मी पति-पत्नी सहित ३-४ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाकाल मंदिर के निर्गम द्वार पर स्थित सुलभ कांप्लेक्स पर रविवार शाम करीब ७ बजे मारपीट की यह घटना हुई है। गुजरात से आये दंपति यहां पर अपना मोबाइल चार्ज करना चाह रहे थे। इस बात पर यहां ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मचारी श्यामलाल पारोचे और उसकी पत्नी गुंजा का इनसे विवाद हो गया। बात बढ़ी तो इन्होंने आसपास ही सफाई कर्मी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे अन्य रिश्तेदारों को यहां बुला लिया और दर्शनार्थी दंपति को पाइप से पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही महाकाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की है।

– हरिओम राय @ उज्जैन

Related Articles

Back to top button