उज्जैनमध्यप्रदेश

महाकाल दर्शन के आए और चेन लूटकर भाग गये

उज्‍जैन पुलिस ने भिंड के तीन बदमाशों को धरदबोचा

समाचार आज @ उज्‍जैन

उज्‍जैन पुलिस ने तीन ऐसे बाहरी बदमाशों को पकड़ा है जो यहां भगवान महाकालेश्‍वर का दर्शन करने आये थे और दर्शन के बाद चेन लूटने की वारदात कर गये। दोदिन पहले नागझिरी थाने के इंदौर रोड स्थित डी मार्ट के पीछे एक बुजुर्ग महिला से चेन झपटने की जो घटना हुई थी, उसमें इन तीनों बदमाशों का हाथ है। तीना भिंड के रहने वाले है।

उज्‍जैन में अगस्त की रात डी मार्ट के पीछे प्रॉपर्टी ब्रोकर गोपाल बैरागी की पत्नी सुगन बाई टहल रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए तीन बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपट ले गए थे। जानकारी मिलते ही नागझिरी पुलिस ने खोजबीन की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान कर ली। पता चला वारदात भिंड के बदमाशों ने की थी जो की महाकाल मंदिर दर्शन करने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने इंदौर रोड स्थित कालोनी में पहुंचे थे। जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा और उनसे लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली।

वारदात के लिए दोस्‍त से लाये से बाइक

तीनों ने कबूला कि वह महाकाल दर्शन के लिए आए थे और दोस्त से मंदिर जाने के लिए बाइक मांगकर वारदात की थी।

Related Articles

Back to top button