मध्यप्रदेशउज्जैन

महाकाल भक्तों से ठगी – इस बार मुंबई के दर्शनार्थी ठगे गये

महाकाल भक्तों से ठगी , महाकाल भक्त निवास में कमरा बुक कराने के नाम पर की गई

उज्जैन में महाकाल भक्तों से ठगी किसी ने किसी बहाने से आये दिन चल ही रही है। इस बार भारत माता मंदिर के समीप स्थित महाकाल भक्त निवास में कमरा बुक कराने के नाम पर मुंबई के भक्तों से ठगी की गई है। ऐसे भी आए दिन अन्य राज्यों के भक्तों के साथ महाकाल भक्त निवास में बुकिंग के नाम पर ठगी की वारदातें होती रही है। अब मुंबई की श्रद्धालु युवतियों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात हो गई। महाकाल थाना पुलिस को उन्होंने शिकायती आवेदन दिया है।

महाकाल भस्मारती के नाम पर फिर भक्तों से ठगी

उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मुंबई की युवतियों ने महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आने से पहले होटल में ऑनलाइन रूम की खोज गूगल पर की। जिसमें उन्हें महाकाल मंदिर के समीप भक्त निवास की जानकारी मिली। वेबसाइट पर कमरा बुक करने के लिए जो मोबाइल नंबर दिया गया था उस पर युवतियों ने कॉल किया तो एक युवक ने फोन उठाया और उनका कमरा बुक करने की बात की। ठग ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका कमरा बुक कराने के लिए 4 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट देना पड़ेगा। श्रद्धालु युवती ने कमरा बुकिंग के लिए 4 हजार रुपए पेमेंट कर दिया। शनिवार सुबह जब वे उज्जैन आकर भक्त निवास पहुंची तो पता चला कि उनका कमरा बुक नहीं हुआ और भक्त निवास में ऑनलाइन कमरा बुक नहीं किया जाता है। इसके बाद मुंबई से आई युवतियों ने महाकाल थाने पर पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

– हरिओम @ राय

Related Articles

Back to top button