मध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर के बाहर फाइटिंग करने वाले अब जाएंगे जेल

डकैती की साजिश करते भी पकड़े गए तीन बदमाश

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्जैन में महाकाल पुलिस की टीम ने शुक्रवार को 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। इनमें से 3 अपराधी महाकालेश्वर मंदिर के पास दो दिन पहले हार-फूल की दुकान पर हुए झगड़े में शामिल थे। इसके अलावा 3 आरोपी डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए है। इनके 2 साथी फरार हो गए है।

इस कदर झगड़े थे कि दर्शनाथियों के दिल दहल गए

उज्जैन में दो दिन पहले महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में बड़ा गणेश के पास वाली गली में हार-फूल की दुकान चलाने वाले नानूराम कहार निवासी गुदरी चौराहा पर दो बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया था। दुकानदार नानूराम कहार ने इनका डंटकर मुकाबला किया। दोनों अपराधी शराब के नशे में धुत्त थे। दुकानदार नानूराम कहार के गले पर इन आरोपियों द्वारा ब्लेड से वार किया गया था। उसे एक निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। इस वारदात को अंजाम देने वाले राजू पिता बाबूलाल और रवि पिता बाबूलाल और भूपेंद्र कटारी पिता सिद्धेश्वर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टोल नाके पर डकैती डालने के पहले ही पकड़े गए

एक अन्य घटनाक्रम में गुरुवार की रात पुलिस ने महाकाल थाना क्षेत्र के ही तीन ओर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम रईस पिता अब्दुल रहमान, शेरखान पिता अब्दुल रशीद खान और शेरू पिता अली मोहम्मद है। महाकाल पुलिस के मुताबिक गुरूवार रात मुखबिर के जरिए खबर मिली थी कि कुछ लोग बड़नगर रोड पर उजड़खेड़ा हनुमान मंदिर क्षेत्र में चमत्कारी त्रिशुल वाले मंदिर के पास हथियारों के साथ जमा है। ये लोग डकैती डालने की योजना बना रहे है। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर इन्हें दबोचा। दो अपराधी फैजल पिता अकरम पठान और गोलू पिता अकरम पठान किसी तरह भागने में सफल हो गए। महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के मुताबिक तीनों ही अपराधी बड़नगर रोड टोलटैक्स नाके पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इनके पास से हथियार भी जब्त किए गए है। सभी अपराधियों के पुराने रिकार्ड है। डकैती की साजिश वाले तीन और हार-फूल वाले पर हमला करने वाले तीन, कुल 6 अपराधियों का पुलिस की टीम ने शुक्रवार को महाकाल थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button