महाकाल मंदिर के सामने रोड चौड़ा होगा, गुमटियां हटवाई

समाचार आज। उज्जैन
1 मई सोमवार को महाकाल मंदिर के सामने सड़क बनाने के लिए रास्ता साफ करने का काम शुरू हो गया। सुबह मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने वहां से गुमटियां हटाने का काम शुरू कर दिया है।
हम आपको बता दें कि महाकाल मंदिर के सामने प्रशासनिक कार्यालय से भारतमाता मंदिर के सामने पूर्व मुख्य द्वार तक का रोड करीब 80 फीट चौड़ा किया जाना है। 4 मई को इस काम को शुरू करने के लिए भूमिपूजन किया जाना है। कलेक्टर कार्यालय की हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को ठ-ेले गुमटियां हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। 30 अप्रैल रविवार शाम को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के दौरे के बाद ही रोड पर मार्किंग कर व्यापारियों को अल्टीमेटम दे दिया था कि तय जमीन से अपना सामान हटा दें।
सोमवार सुबह 11 बजे निगम गैंग मंदिर के सामने रोड के अस्थाई अतिक्रमण हटाने पहुंची और ठेले गुमटियां हटवाना शुरू कर दिया। इससे चौड़ीकरण से कई छोटे व्यवसाय करने वाले बेरोजगार हो गए। हालांकि किसी ने विरोध नहीं किया, क्योंकि सभी किरायेदार हैं। इस रोड को 80 फीट चौड़ा करने की राह मेंं कई मुश्किलें भी हैं।