उज्जैन

महाकाल मंदिर में जलाभिषेक दर्शन का टिकट ब्‍लैक करने वालों के खिलाफ 5 दिन बाद मुकदमा दर्ज

फरियादी ने नहीं उठाया पुलिस का फोन

समाचार आज । उज्जैन

10 मई को उत्‍तरप्रदेश के सहारनपुर के तीन दर्शन‍ाार्थियों को जलाभिषेक दर्शन टिकट ब्‍लैक में बेचने वालों के खिलाफ रविवार 14 मई को महाकाल पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण कायम किया है। दोनों आरोपियों ने उत्तरप्रदेश से उज्जैन दर्शन करने आये तीन दर्शनार्थियों को महाकालेश्वर पर जलाभिषेक करने के नाम पर 750 रुपए के टिकिट 1500 रुपये में बेचे थे।

आरोपी राकेश वर्मा

पुलिस ने बताया कि मंदिर कर्मचारी दिनेश शर्मा पिता बालमुकुंद शर्मा निवासी श्रीराम कालोनी यंत्र महल मार्ग ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में उल्लेख था कि सहारनपुर उत्तरप्रदेश से महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आये नुपुर, निखिल और आकांक्षा के साथ भगवान महाकाल पर जलाभिषेक करने के नाम पर राकेश वर्मा और मुकेश कोठारी ने 750 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये प्रति टिकिट के वसूले थे। इस प्रकार तीनों लोगों से कुल 4500 रुपये की ठगी की गई। इन लोगों को मंदिर समिति के लोगों ने मौके से रंगे हाथों पकड़ा था। मामले में आरोपी राकेश वर्मा फूल -प्रसादी बेचता है और दर्शनार्थियों को महंगे टिकट खरीदने के लिए तैयार करता था। मुकेश कोठारी उन्‍हें टिकट उपलब्‍ध करवाता था।

मामाला पकड़े जाने के बाद जांच करते अधिकारी

10 मई को टिकिट लेकर तीन दर्शनार्थियों के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे मुकेश कोठारी को सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी ने रंगे हाथों पकड़ा और सहायक प्रशासक के पास उसे लेकर जा रहा था तभी मौका पाकर मुकेश कोठारी यहां से भाग निकला था। पुलिस ने आवेदक से संपर्क का प्रयास किया लेकिन उसके द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने के बाद पुलिस ने दिनेश शर्मा को मामले में फरियादी बनाकर मुकेश और राकेश के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button