महाकाल मंदिर में पांच महीने पहले लगी लड्डू एटीएम मशीन बंद
महाकाल मंदिर की लड्डू एटीएम मशीन का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था शुभारंभ

श्री महाकाल मंदिर मेें दिसंबर महीने में लगी लड्डू की एटीएम मशीन लंबे समय से बंद है। यह मशीन लगाते समय दावा किया गया था कि इससे दर्शनार्थियों को 24 घंटे प्रसाद उपलब्ध हो सकेगा।
दिसंबर महीने में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लड्डू एटीएम मशीन का लोकार्पण किया था। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। पूजन के बाद नई लड्डू प्रसादी मशीन का शुभारंभ किया गया था। सूत्रों के मुताबिक पहले महीने में तो एटीएम मशीन ने अच्छे से काम किया लेकिन बाद में इसने काम करना बंद कर दिया।
रुपए डालने के बाद भी नहीं मिल रहा था प्रसाद
इस मशीन में ऐसी व्यवस्था है कि क्यूआर कोड से रुपए का भुगतान करने के बाद मशीन डिमांड के मुताबिक प्रसाद का पैकेट बाहर भेजती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अकसर ऐसा हो रहा था कि रुपए जमा होने के बाद भी प्रसाद बाहर नहीं आ रहा था। ऐसे में दर्शनार्थी मंदिर समिति में शिकायत कर रहे थे। बार-बार शिकायतें आने के बाद मंदिर समिति ने मशीन को बंद कर दिया और निर्माता कंपनी को इसकी शिकायत भेजी है। करीब तीन महीने पहले इसकी शिकायत कंपनी को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी मरम्मत की सुध नहीं ली है।
महाकाल मंदिर कर्मचारियों को नहीं मिल रहा समय पर वेतन
मंदिर को दान में मिली है मशीन
महाकाल मंदिर पर लगी मशीन भोपाल के एक दान दाता ने दी है। इसे कोयम्बटूर की 5जी टेक्नोलॉजी नामक कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी ने दावा किया था कि इसमें 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम, 200 ग्राम, 1 किलो ग्राम तक पैकेट को रखा जाएगा। यहां जो मशीन लगी है उसमें एक बार में 130 पैकेट रखने की क्षमता है। यह पैकेट खत्म होने बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ेगा।