महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी रुपए लेकर करा रहा था भस्मारती
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो मामला खुला

उज्जैन। महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात क्रिस्टल कंपनी का सुरक्षाकर्मी सोमवार को दो दर्शनार्थियों को भस्मारती दर्शन के प्रयास में पकड़ा गया है। उसे पुलिस के हवाले किया गया है और कंपनी को उसकी सेवाएं समाप्त करने के लिये कहा गया है।
सोमवार की सुबह भस्म आरती में महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने औचक निरीक्षण किया तो पूरा मामला सामने आये। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी दो दर्शनार्थियों को भस्म आरती में ले जाता हुआ पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। महाकाल मंदिर में मंदिर समिति लगातार निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारी अभी भी भक्तों के साथ ठगी और मंदिर के नियमों को तोडऩे के काम कर रहे है। सोमवार अल सुबह भस्म आरती के दौरान मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने औचक निरिक्षण किया। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा देने वाली कम्पनी क्रिस्टल का कर्मचारी लव शंख द्वार से दो श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश दिलाने के लिए मंदिर परिसर में ले आया। इस दौरान प्रशासक ने चैकिंग की तो दोनों दर्शनार्थियों को बिना परमिशन के पकड़ लिया। प्रशासक ने तत्काल कर्मचारी लव को महाकाल चौकी हवाले कर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए क्रिस्टल कम्पनी को आदेश किया है।
महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर इसके पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले महीने अक्टूबर में भी मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ ने औचक निरीक्षण कर मंदिर के सुरक्षकर्मियों को रुपए लेकर दर्शन कराते हुए पकड़ा था। पिछले पंद्रह दिनों में करीब 10 सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से बाहर किये जाने की कार्रवाई की जा चुकी है।
महाकाल मंदिर में चोरी करते पकड़े गये गुजरात के युवक
दिवाली के बाद महाकाल मंदिर में गुजरात और महाराष्ट्र के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे है। इस भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश भी चोरी की वारदात के लिये मंदिर पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह हुई भस्म आरती और उसके बाद भोग आरती के दौरान महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ा है। ये दोनों पहले भी यहां चोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं। महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान चोर गैंग भी सक्रिय हो गई हैं। सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति को चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद समिति के कंट्रोल रूम से कैमरे के माध्यम से दो लोग जयंती और प्रहलाद गुजराती को चिन्हित किया। जो चोरी के दौरान फरियादी के पीछे दिखाई दे रहे थे। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने दो चोरों को तत्काल पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि दो लोगो को पकड़ा है, दोनों पर जेब कटी के आरोप लगने के बाद थाने लाये थे। फरियादी अभी तक थाने नहीं पहुंचे है।
चार माह में दूसरी बार चोरी करने पहुंचा
मंदिर में सुबह हुई चोरी की घटना में शामिल गुजरात के गोधरा निवासी जयंती नामक चोर इससे पहले भी 24 जून 2024 को मंदिर से चोरी करते पकड़ा चुका है। जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने उसे भैरवगढ़ जेल भेज दिया था। एक बार फिर सोमवार सुबह जयंती अपने मित्र प्रहलाद गुजराती से साथ वारदात करने पहुंचा लेकिन महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सर्चिंग की गई, उसी के आधार पर चोरों को चोरी करते कमरों में देखा गया। उसके बाद क्यूआरटी के गार्ड ने उन्हें पकडक़र महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
हरिओम राय @ उज्जैन