महाकाल मंदिर में 23 अप्रैल को सिर्फ नंदी द्वार से मिलेगा प्रवेश
महाकाल मंदिर मेें गेट नंबर 1 व 4 सहित सभी प्रवेश द्वार रहेंगे बंद, कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी

उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में बुधवार २३ अप्रैल २०२५ को सिर्फ एक गेट से ही प्रवेश मिलेगा। अन्य गेट सुरक्षा कारणों से बंद रहेंगे। ऐसे निर्देश मंदिर समिति से कर्मचारियों को मिले हैं।
मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को मंदिर समिति की ओर से मंदिर के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि बुधवार 23 अप्रैल 2025 को प्रवेश के लिये सिर्फ महाकाल महालोक का नंदी द्वार (त्रिवेणी संग्रहालय) खुला रहेगा। मंदिर के अन्य प्रवेश द्वार जैसे गेट नंबर 1, अवंतिका द्वार, शंख द्वार, गेट नंबर चार से दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कर्मचारियों को भी सिर्फ नंदी द्वार से ही अंदर आना है। साथ ही कर्मचारियों को मंदिर में मोबाइल लाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। उन्हें अपना मोबाइल गेट पर ही लॉकर में रखकर आना होगा। इस निर्देश से कर्मचारी हतप्रभ हैं। क्योंकि उन्हें इसका कारण नहीं बताया गया है।
सुरक्षा कारणों से जारी किये निर्देश
मंदिर समिति के उप प्रशासक एनएन सोनी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यह निर्देश जारी किये गये हैं। दोपहर तक मंदिर में प्रवेश और निकासी त्रिवेणी द्वार से ही होगी। हालांकि उन्होंने इसका कारण नहीं बताया है।
शिप्रा के 29 किमी घाट 2 साल में होंगे तैयार, परिक्रमा में होगी सुविधा
शीघ्रदर्शन प्रवेश द्वार है गेट नंबर 1 व 4
महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को 250 रुपए के शुल्क के साथ शीघ्र दर्शन कराया जाता है। शीघ्रदर्शन टिकटधारी दर्शनार्थियों को मंदिर में गेट नंबर 1 व 4 से प्रवेश कराया जाता है। वहीं अवंतिका द्वार से उज्जैन के रहवासी प्रवेश करते हैं। इसके अलावा शंख द्वारा से वीआईपी को प्रवेश दिया जाता है। बुधवार को शीघ्र दर्शन रसीद बनेगी या नहीं इस पर संशय है। हालांकि उप प्रशासक श्री सोनी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के मुताबिक ही व्यवस्था बनाई जायेगी।
महाकाल मंदिर में ई-कार्ट अब सिर्फ वीआईपी की नहीं
किसान संघर्ष समिति आज देगी भगवान महाकाल को ज्ञापन
सिंहस्थ-2028 में लैंड पुलिंग योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहित करने को लेकर किसान संघर्ष समिति इस योजना का विरोध कर रही है। 23 अप्रैल को किसान संघर्ष समिति भगवान महाकाल को ज्ञापन सौंपेगी। कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता रवि राय ने बताया कि सुबह 7 बजे चारधाम मंदिर पर किसान और कांग्रेस नेता एकत्रित होंगे। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
महाकाल मंदिर में भस्मारती के बाद दर्शनार्थियों को मिलेगा पोहे का नाश्ता