महाकाल में आये नए रथ का पूजन

सवारी में आज घटाटोप स्वरूप में विराजित होंगे श्री महाकाल
समाचार आज @ उज्जैन
उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी में सोमवार 14 अगस्त को शामिल होने वाले नए रथ का सोमवार सुबह पूजन किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर से सावन-भादो महिने में निकलने वाली बाबा महाकाल की छठी सवारी में नवनिर्मित रथ को शामिल किया जाएगा। सोमवार को सवारी निकलने के पहले मंदिर परिसर में नवनिर्मित रथ का विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया। सवारी के दौरान नए रथ पर भगवान महाकाल का घटाटोप मुखारविंद विराजित होगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण-भादो मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी के लिए मंदिर समिति ने दानदाताओं के माध्यम से तीन नए रथ तैयार करवाए है। इस बार श्रावण में अधिकमास होने के कारण बाबा महाकाल दस सवारी निकलेगी। दानदाताओं से प्राप्त दो नए रथ मंदिर समिति को मिल चुके हैं। इनमें एक नया रथ आज सोमवार को निकलने वाली छठी सवारी में शामिल किया जाएगा। सवारी निकलने के पूर्व मंदिर परिसर में रखे रथ का विधि-विधान से पूजन किया गया। रथ का पूजन दानदाता जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लि. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने किया। पूजन कार्य पं. रामा गुरू ने कराया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, कोठारी मनीष पांचाल मौजूद थे।