महाकाल लोक में रातों-रात विराजे नए सप्तऋषि

सभी मूर्तियों को कपड़े से ढांककर रखा, लोकार्पण करने की तैयारी
समाचार आज @ उज्जैन
महाकाल महालोक में सप्तऋषियों की नई प्रतिमाएं सोमवार देर रात उनकी जगह पर लगा दी गई हैं। 7 मूर्तियां सोमवार देर रात मुंबई से उज्जैन लाई गईं। मूर्तियों को इनकी जगह पर लगाकर कपड़े से ढांक दिया गया है। माना जा रहा है कि सीएम या किसी अन्य गणमान्य से इन मूर्तियों का अनावरण करवाया जायेगा।

28 मई को सप्तऋषि की 7 में से 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई थीं। मूर्तियां गिरने के बाद महाकाल लोक प्रोजेक्ट के कामकाज पर सवाल खड़े हुए थे। देशभर में मामला सुर्खियां बन गया था। मुख्यमंत्री ने नई मूर्तियां बनवाने की घोषणा की थी।
उज्जैन महाकाल लोक में आखिरकार सप्तऋषियों की नई मूर्तियां दोबारा उसी स्थान पर स्थापित कर दी गई हैं। अभी इनको कोई देख नहीं सकता क्योंकि कपड़े से ढांककर रखा गया है।
रातों-रात चुपके से लगा दी गई मूर्तियां
सोमवार रात को मूर्तियां मुंबई से लाई गईं और रातोंरात ही पेडस्टल पर लगाने का काम भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। सुबह होने से पहले सभी मूर्तियां लगा दी गई। इसके लिए मुंबई से ही एक टीम आयी थी। सभी मूर्तियों को कपड़े से ढांक कर रखा गया है। इस कारण दर्शनार्थियों में मूर्तियों को देखने के लिए कौतूहल की स्थिति बनी हुई है।