महिदपुर में दिल दहलाने वाला कांड: मां ने 2 मासूम बेटियों को गला घोटकर मार डाला

उज्जैन, समाचार आज: स्वतंत्रता दिवस के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के तुलसापुर गांव में एक ऐसी खौफनाक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, जिसने ममता को शर्मसार कर दिया। एक मां ने अपनी ही दो मासूम बेटियों—4 साल की अनिष्का और 8 महीने की उमा—को गला घोटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
क्या हुआ उस दिन?
तुलसापुर के बंजारा समाज के डेरे में हुई इस वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के मुताबिक, दोपहर के वक्त अशोक बंजारा अपनी मां का इलाज कराने महिदपुर अस्पताल गया था।
घर में पत्नी नीता (परिवर्तित नाम) अपनी दो छोटी बेटियों के साथ अकेली थी। तीसरी बेटी (7 वर्ष) बाहर खेल रही थी।
दोपहर करीब 3 बजे नीता ने जेठानी को बताया कि उसने दोनों बेटियों को मारकर उनकी लाश चटाई में लपेट दी हैं। यह सुनते ही जेठानी के होश उड़ गए। तुरंत अशोक को बुलाया गया और गांव के चौकीदार के जरिए पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में क्या खुलासा?
महिदपुर एसडीओपी सुनील बरकड़े ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव बरामद किए। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) को भी जांच के लिए उज्जैन से बुलाया गया। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन वह कोई ठोस वजह नहीं बता पाई। उसका कहना है कि “खून सवार हो गया था, इसलिए मार डाला।”
मानसिक हालत पर सवाल
मृतका की जेठानी ने महिदपुर पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह अक्सर अपने बच्चों के साथ मारपीट करती थी। घटना के समय घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था, जिसके चलते मासूम बच्चियां मां की हैवानियत का शिकार बन गईं। पुलिस ने बताया कि आरोपी मां को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गांव में मातम, सवाल बरकरार
इस दिल दहलाने वाली घटना से तुलसापुर में मातम का माहौल और लोगों आश्चर्यचकित हैं कि आखिर क्या वजह थी कि एक मां अपनी ही बेटियों की जान लेने पर उतारू हो गई? क्या मानसिक असंतुलन इसका कारण था, या कुछ और? पुलिस और फॉरेंसिक जांच के नतीजे इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करेंगे।