रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगी ₹1500 की सौगात: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रक्षाबंधन के पहले 7 अगस्त को मिलेगा "भाई की तरफ से छोटा सा उपहार"

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि इस साल रक्षाबंधन (rakshabandhan) पर लाड़ली बहनों को ₹1250 की सामान्य किस्त के साथ ₹250 की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, यानी कुल ₹1500। यह राशि 7 अगस्त 2025 को उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिसे उन्होंने “भाई की तरफ से छोटा सा उपहार” बताया। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा उज्जैन की बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी में आयोजित एक कार्यक्रम में की, जहाँ उन्होंने हजारों महिला कर्मचारियों से राखी बंधवाई।
रोजगार के अवसर बढ़ाने पर सरकार का जोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं उनकी बहनें हैं और उनकी भलाई के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिस बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी में वे मौजूद थे, वहाँ वर्तमान में 1500 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, और सरकार इसे बढ़ाकर 4000 करने के लिए कंपनी को नई जगह देगी, जहाँ आवासीय सुविधा भी होगी।
उन्होंने प्रतिभा सिंटेक्स का उदाहरण देते हुए कहा कि यह कंपनी 7000 से अधिक महिलाओं को रोजगार दे रही है और उनके द्वारा बनाए गए कपड़े सीधे अमेरिका को निर्यात किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में अब 20,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है, जो पहले सिर्फ 5000 था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है, जो हमारे लिए सम्मान की बात है।
काम और कर्तव्य का संदेश
मुख्यमंत्री ने बहनों से अपील की कि वे अपने काम को समर्पण के साथ करें। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कंपनियों में काम करने वाली बहनों को ₹5000 की सहायता राशि भी दे रही है। इस दौरान, कंपनी की महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और तिलक लगाया, जिसके बाद उन्होंने बहनों को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी और जिले के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।