मध्यप्रदेश
रतलाम के शिवगढ़ में चौराहे का नामकरण क्रांतिकारी आदिवासी पूंजा भील के नाम पर

समाचार आज। रतलाम
रतलाम के शिवगढ़ में चौराहे का नामकरण क्रांतिकारी आदिवासी पूंजा भील के नाम पर किया गया है। नामकरण के बाद चौराहे पर बोर्ड भी लगाया गया है।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में समस्त सामाजिक संगठनों द्वारा भारत की आजादी में सबसे पहले जुझारू लड़ाकू आदिवासी क्रांतिकारी वीर राणा पूंजा भील के नाम पर चौराहा का नामकरण किया गया। ग्राम कासाखारी पंचायत सुंडी शिवगढ़ में चौराहा पर भव्य बोर्ड लगाया गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, कलजी मईडा, अनिल बहादुर, मानसिंग, कैलाश, रामलाल, जयराम, समरथ, हेमू झोड़िया, दिनेश वसुनिया, महेन्द्र सिह मईडा, तोलाराम वसुनिया, कालू पारगी एवं श्री हेमराज मईडा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।।