मध्यप्रदेश

रतलाम जिला पंचायत में निर्वाचितों ने ली शपथ

सभी सदस्यों के समय पर नहीं पहुंचने पर लेट हुआ शपथ ग्रहण समारोह

समाचार आज। रतलाम

रतलाम जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्‍यों ने सोमवार को ईमानदारी से कामकाज करने की शपथ ली। समय पर सभी सदस्‍यों के नहीं पहुंचने के कारण शपथग्रहण समारोह करीब एक घंटे देरी से प्रारंभ हो सका।

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला बाई उपाध्यक्ष के रूप केसूराम निनामा और सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने सोमवार 7 अगस्‍त को विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की। सभी सदस्यों के समय पर नहीं पहुंचने से दोपहर 11:30 बजे के बजाय शपथ ग्रहण कार्यक्रम 1 घंटे देरी से शुरू हुआ। शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

आरक्षित पद 8, सदन में महिलाएं 9

खास बात यह है कि इस बार जिला पंचायत में महिलाओं के लिए आरक्षित 8 पदों की बजाय 9 सदस्य महिलाएं चुनकर आई है रतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया था जिसके बाद जावरा तहसील से बड़ा ग्राम भूतेड़ा की लाला बाई जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई वहीं जिला पंचायत के 16 वार्डो में अध्यक्ष सहित कुल 9 महिलाएं चुनाव जीतकर जिला पंचायत पहुंची है।

स्वागत के दौरान भाजपा के 2 सदस्य नाराज

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा के दो जिला पंचायत सदस्य नाराज हो गए भाजपा के सत्यनारायण पाटीदार और नाथूलाल गामड़ इस वजह से नाराज हुए जिला पंचायत सीईओ द्वारा कुछ सदस्यों का स्वागत कर इतिश्री कर दी गई नाराज होने का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े स्वयं कुछ कुछ लेकर दोनों सदस्यों के पास पहुंचे और उनका स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button