रतलाम से महू जा रही डेमू ट्रेन में आग लगी

प्रीतमनगर स्टेशन में सुबह हुई दुर्घटना में इंजिन सहित दो बोगी जलकर खाक
समाचार आज। उज्जैन
रतलाम रेलवे स्टेशन से इंदौर होते हुए महू जा रही डेमू ट्रेन में रविवार 23 अप्रैल 2013 सुबह आग लगने की घटना हुई है। भीलवाड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन रविवार सुबह 6.25 बजे रतलाम से रवाना हुई। अगले स्टेशन प्रीतम पर सुबह करीब 7 बजे ट्रेन पहुंची। यहां यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच से धुआं उठते देखा, तो वे स्टेशन पर ही ट्रेन से नीचे उतर गए।
कुछ ही देर में इंजन के हिस्से वाली बोगी और इसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। डेमू ट्रेन का इंजन (ड्राइविंग मोटर कोच) बोगियों के बीच में लगा हुआ था। इंजन के एक हिस्से में यात्रियों के बैठने के लिए बोगी होती है। इसके बाद दूसरी बोगियां अटैच रहती हैं। समय रहते लोगों ने ट्रेन से धुआं उठता देखा और नीचे उतर गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

आग जनरेटर यान पर पहुंचकर भड़़क गई
आग इंजन से लगे हुए जनरेटर यान में आग लगी थी। इसके बाद बोगी तक फैल गई। डेमू ट्रेन में आग लगने के बाद करीब 7.50 बजे फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है। डेम ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच लगा था। इंजन में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद इंजन के ही हिस्से वाली बोगी और बगल वाली बोगी जल गई। डेम ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच लगा था। इंजन में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद इंजन के ही हिस्से वाली बोगी और बगल वाली बोगी जल गई।

जली बोगियों को अलग किया
घटना के सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को प्रीतम नगर से नौगांवा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। यहां आग से जली बोगियों को अलग कर ट्रेन को इंदौर के लिए रवाना किया जाएगा।
सभी यात्री सुरक्षित
ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजाम नहीं हो पाया। इसके चलते कई यात्री पैदल ही निकल पड़े और प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर फोरलेन पर स्थित रत्तागिरी पर बस और दूसरे साधन पकड़ने पहुंचे। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार, आग ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच में लगी थी। सभी यात्री सेफ हैं।