रतलाम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप टीम की सराहनीय पहल

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की खातिर HLA टेस्ट करवाने के लिए उज्जैन गये युवा
समाचार आज @ रतलाम
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए HLA टेस्ट करवाने के लिए टीम हेल्पिंग हैंड ग्रुप के सदस्य अरुण पटेल नगरा, दिलीप पाटीदार बोदीना शंकर पाटीदार बोदिना, आसिफ खान, इकरार खान, गौरव पाटीदार, अंकलेश पाटीदार, जीतू पाटीदार, रवि पाटीदार, कैशव पाटीदार, अभिषेक पाटीदार रतलाम से उज्जैन अपना टेस्ट करवाने गए।।
क्या होता है HLA टेस्ट
थेलेसिमिया से पीड़ित जो बच्चे हैं उनका बोर्न मेरो ट्रांसप्लांट के पहले डोनर HLA जो डोनर का टेस्ट होता है जिस मरीज से ब्लड ग्रुप मैच होता है उसे अपना बोनमैरो स्वैच्छिक दान कर सकते हैं HLA टेस्ट की रिपोर्ट आने में 90 दिन का वक्त लग जाता है। समाज सेविका वेणु हरिवंश शर्मा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल सदस्य अक्षांश मिश्रा नागेश्वर पाटीदार दीपांशु शर्मा दीपक पाटीदार आपकी सेवा को नमन करता हैं धन्य है आप सभी जो सेवा भाव में हमेशा तत्पर रहते हैं।