उज्जैन

राष्ट्रपति का भी उज्जैन दौरा तय, 29 मई को आ सकते हैं महाकाल मंदिर

समाचार आज। उज्जैन

मई और जून महीने में महज 15 दिन के अंतराल से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा होना है। देश की दोनों ही शीर्षस्थ हस्तियां महाकालेश्वर मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगी। महाकालेश्वर मंदिर में सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे, महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण का काम तय समय पर पूरा हो जाए, इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह लगातार मानिटरिंग कर रहे है। मंगलवार को भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां चल रहे कामों का जायजा लिया।

29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उज्जैन आना लगभग तय हो गया है। राष्ट्रपति कार्यालय से जिला प्रशासन को इसकी विधिवत सूचना भी मिल चुकी है। राष्ट्रपति श्री कोविंद उज्जैन में कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित होने वाले भारतीय आर्युवेद सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, इसके अलावा वे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए भी जाएंगे। पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए थे तब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उज्जैन आने का न्योता दे आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने के पहले पखवाड़े में यानि 15 जून से पहले उज्जैन आ सकते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के पहले चरण के विस्तारीकरण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। लगभग 750 करोड़ रूपए लागत के महाकालेश्वर मंदिर परिसर विकास और विस्तारीकरण कार्य के पहले चरण में लगभग 350 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। पहले चरण के विस्तारीकरण के ज्यादातर काम 95 प्रतिशत तक पूरे हो चुके है। मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ आशीष पाठक के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां कलेक्टर ने पहले चरण के निर्माणकार्यो का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि मंदिर विस्तारीकरण के कामों के साथ रूद्रसागर को सीवरेज मुक्त करने का काम पूरा हो गया है। रूद्रसागर के गहरीकरण का काम फिलहाल जारी है। अगले 8 दिनों में शिप्रा नदी का पानी लाकर रूद्रसागर को भरना शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा यहां जो छोटे-मोटे काम बचे है उन्हें भी मई माह के अंत तक किसी भी स्थिति में पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button