रेलवे का त्योहारों पर तोहफा: ट्रेन की ‘राउंड ट्रिप’ टिकट पर 20% की छूट!
रेलवे ने भीड़ के बचने के लिए एडवांस टिकट खरीदने पर डिस्काउंट स्कीम निकाली

त्योहारों के मौसम में ट्रेन से यात्रा करना अब और भी सस्ता हो गया है। रेलवे यात्रियों को भीड़ से राहत देने और ट्रेनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने एक नई पहल की है। ‘राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम’ के तहत, अगर आप जाने और आने की टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो आपको वापसी की टिकट पर 20% तक की छूट मिलेगी। यह स्कीम अभी प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है। रेलवे का मानना है कि इस स्कीम से यात्रियों को न सिर्फ पैसों की बचत होगी, बल्कि त्योहारों के दौरान टिकट मिलने की परेशानी भी कम होगी।
कैसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा?
- एक साथ बुकिंग: आपको जाने और आने की टिकट एक साथ बुक करनी होगी।
- समान जानकारी: दोनों टिकटों में यात्री का नाम, आयु और पहचान पत्र जैसी सभी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए।
- समान ट्रेन और क्लास: यात्रा एक ही ट्रेन जोड़ी और एक ही क्लास में होनी चाहिए।
यह सुविधा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच यात्रा करने वालों के लिए है। इन टिकटों की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वापसी की यात्रा आप 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच कर सकते हैं।
यह ध्यान रखें कि टिकट की बुकिंग का माध्यम भी एक ही होना चाहिए। अगर आप जाने का टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो वापसी का टिकट भी ऑनलाइन ही बुक करना होगा। यही नियम काउंटर बुकिंग पर भी लागू होता है।
रेलवे की राउंड ट्रिप फेस्टिव पैकेज:
- सुविधा केवल कंफर्म टिकट पर लागू होगी।
- 20% डिस्काउंट रिटर्न टिकट के बेस फेयर पर मिलेगा।
- बुकिंग सामान क्लास और समान जोड़ी की ट्रेन में होनी चाहिए।
- बुक किए गए टिकट को कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलेगा।
- PNR चार्ट बनने के समय कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- बुक होने के बाद टिकट में कोई सुधार या बदलाव नहीं कर पाएंगे।
- दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक होने चाहिए, चाहे वह ऑनलाइन हो या काउंटर से।
- वापसी टिकट बुक करते समय कोई अतिरिक्त छूट, कूपन, वाउचर, पास या PTO लागू नहीं होगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- इस स्कीम में रिफंड या टिकट में बदलाव की सुविधा नहीं है।
- फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों पर यह छूट नहीं मिलेगी।
- रेलवे पास, वाउचर या किसी अन्य रियायत के साथ इस छूट का फायदा नहीं उठाया जा सकता।
- यह छूट सिर्फ कन्फर्म टिकटों पर और बेस किराए पर ही लागू होगी।