मध्यप्रदेशउज्जैन

लाड़ली बहना के आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर हूं-सीएम

लाड़ली बहना का रक्षा सूत्र सिर्फ एक धागा नहीं, बहनों की रक्षा और सपनों की पूर्ति का संकल्प है - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को शहर के मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन में आयोजित ‘लाड़ली बहना रक्षाबंधन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज जिस भी मुकाम पर हैं, वह बाबा श्री महाकाल और सभी लाड़ली बहनों के आशीर्वाद से है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के आशीर्वाद से ही प्रदेश में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, श्री रवि सोलंकी, पार्षदगण और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति के सभी त्योहार हमें एक-दूसरे से जोड़ते हैं और पारिवारिक संबंधों को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि बहन की रक्षा, सहयोग और उसके सपनों को पूरा करने का संकल्प है। मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने हर परिस्थिति में द्रौपदी की रक्षा कर इस पवित्र धागे का मान रखा था। उन्होंने कहा कि बहनों, बुआ और बेटियों से ही परिवार, समाज और आर्थिक समृद्धि आती है।

लाड़ली बहनों के लिए सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बहनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ‘लाड़ली बहना’ योजना में वर्तमान में मिल रही ₹1250 की राशि को 2028 तक बढ़ाकर ₹3000 किया जाएगा। इसके साथ ही, भाईदूज से यह राशि ₹1500 कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लखपति बहनें’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं की भी सराहना की, जिनका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बहनों को स्वरोजगार के लिए हर संभव मदद दी जा रही है।

कार्यक्रम की खास बातें

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों को झूला झुलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
  • उन्होंने दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन भी किया।
  • कन्याओं को स्कूल बैग और किताबें भेंट की गईं।
  • मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों पर फूल बरसाए और उनसे राखी बंधवाई।
  • लाड़ली बहनों ने उन्हें अपने हाथों से बनी बड़ी राखी भेंट की।
  • मुख्यमंत्री ने “फूलों का तारों का, सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है” गीत गाकर लाड़ली बहनों का आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

Back to top button