मध्यप्रदेश

वोट नहीं दिए, अब रुपए लौटाओ

चुनावी रिश्वत की वसूली के लिए मारपीट पर उतारू हाे गया सरपंच

समाचार आज । उज्‍जैन

उज्जैन के जिला अस्पताल में सुनवानी गोपाल गांव में हुई मारपीट में घायल हुए एक युवक को भर्ती किया गया है। मारपीट की वजह जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। सुनवानी गोपाल गांव में पाटीदार समाज के एक शख्स ने सरपंच पद का चुनाव लड़ा, वह चुनाव तो जीत गया लेकिन एक बूथ से उसे बहुत कम वोट मिले। इस बूथ के कई मतदाताओं को उसने मतदान से पहले रिश्वत दी थी। चुनाव जीतने के बाद वह अपने साथियों के साथ रिश्वत की रकम वसूलने पहुंच गया। यहां कई लोगों के साथ मारपीट की और एक मंदिर पर ताला भी जड़ दिया।

उज्जैन-मक्सीरोड़ पर सुनवानी गोपाल गांव विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र में आता है। यह देवास जिले का गांव है। इस गांव में रहने वाले संजय पिता अशोक वर्मा उम्र 25 साल को शनिवार को उज्जैन जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती किया गया । संजय वर्मा गांव में ही हेयर सेलून चलाता है। शनिवार सुबह वह अपनी सेलून पर बैठा था तभी पाटीदार समाज से ताल्लुक रखने वाले गांव के कुछ दबंग उसकी दुकान पर पहुंचे और संजय के साथ मारपीट करने लगे। घायल संजय वर्मा ने बताया कि गांव के दिनेश पाटीदार पिता रंजीत पाटीदार, मनोज पाटीदार पिता कमल पाटीदार, राजकुमार पाटीदार पिता आवाज पाटीदार, दिनेश पाटीदार पिता कमल पाटीदार कट्टा, चाकु एवं लठ्ठ लेकर आए थे और इन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। संजय ने बताया कि पूरा मामला चुनावी रंजिश का है। पाटीदार समाज की ओर से अरविंद पाटीदार पंचायत चुनाव के प्रत्याशी थे। अरविंद चुनाव जीत गए हैं। संजय के भाई जितेंद्र ने बताया कि अरविंद पाटीदार ने गांव में रहने वाले वर्मा समाज के लोगों को वोट डालने के लिए रूपए बांटे थे। अरविंद पाटीदार को वर्मा समाज के बूथ से बहुत कम वोट मिले इसीलिए अरविंद और उससे जुड़े लोग चुनाव में दिए रूपयों की वसूली करने आए थे। इन्होंने कई लोगों के साथ मारपीट की। घायल संजय को कंधे और पैर में चोट आई है। संजय वर्मा ने बताया कि अरविंद पाटीदार से जुड़े लोगों ने उनके समाज के मंदिर पर भी ताला लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button