उज्जैन

गणेश शोभायात्रा पर पथराव, महिदपुर में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

महिदपुर ( उज्जैन): गणेशोत्सव के दौरान भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तेरस पर शुक्रवार को महिदपुर में निकली गणेश शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे पूरे शहर में तनाव फैल गया। घटना के बाद अचानक बाजार बंद हो गए और भगदड़ मच गई, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से हालात जल्द ही काबू में आ गए।

पथराव की वजह

उप जेल परिसर स्थित श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर से निकली यह शोभायात्रा पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रही थी। इसमें धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियों के साथ एक ‘लव जिहाद’ पर आधारित झांकी भी शामिल थी। इसी झांकी को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आपत्ति जताई और इसे रोकने की मांग की।

आयोजकों ने प्रशासन से पहले ही अनुमति ले रखी थी, इसलिए आपत्ति को खारिज कर दिया गया। इसके बाद, कुछ उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने मुख्य बाजार में दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद मोती मस्जिद के पीछे यशवंत मार्ग पर शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया।

बारिश शुरू, भीड़ बिखर गई

मौके पर मौजूद एसडीएम अजय हिंगे, एसडीओपी और थाना प्रभारी एबीएस परिहार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पथराव कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रित किया। इसी दौरान, मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे भीड़ भी बिखर गई। इसके बाद भी, एडिशनल एसपी ग्रामीण अपने दल-बल के साथ महिदपुर पहुंचे और बरसते पानी में भी शोभायात्रा दोगुने उत्साह के साथ अपने तय मार्ग से आगे बढ़कर शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

(source)

Related Articles

Back to top button