उज्जैनदेश-दुनिया

श्री महाकाल अन्न क्षेत्र अब नहीं होगा बंद

समाचार आज की पहल पर समिति ने बदला निर्णय, प्रशासक संदीप सोनी को साधुवाद

समाचार आज

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा बरसो से चल रहे नि:शुल्क अन्न क्षेत्र को बंद करने का निर्णय अब वापस ले लिया है। समिति ने 1 जून से अन्न क्षेत्र को बंद कर दिया था। जिस पर शुक्रवार को समाचार आज ने विशेष समाचार का प्रकाशन किया था। शुक्रवार शाम को महाकाल मंदिर समिति ने इस निर्णय को वापस लेते हुए शनिवार से अन्न क्षेत्र पुन: प्रारंभ करने का कहा है। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासन संदीप सोनी को इसके लिए साधुवाद।

पूर्व में यह समाचार प्रकाशित किया गया था समाचार आज में

महाकाल में एक और अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय, अब नि:शुल्क अन्नक्षेत्र बंद

नया भवन बना नहीं, पुराने को पहले बंद किया, दानदाताओं से मिला राशन भी हो जायेगा खराब

हरिओम राय

समाचार आज। उज्‍जैन

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर क्षेत्र में बरसों से चल रहा नि:शुल्‍क अन्‍न क्षेत्र मंदिर समिति ने 1 जून 2023 से अचानक बंद कर दिया है। एक दिन पहले शाम को अचानक अन्‍नक्षेत्र बंंद करने फरमान जारी हुआ और बाहर बोर्ड लगाकर अन्‍न क्षेत्र बंद कर दिया गया। ऐसे में दानदाताओं द्वारा दिया गया राशन, जो कि अन्‍नक्षेत्र में रखा हुआ है, उसके भी खराब होने की संभावना बन गई है।

सूत्रों के मुताबिक अन्नक्षेत्र बंद करने के पीछे कारण महाकाल महालोक फेज-2 का काम चलना बताया है। अब त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्थित मंदिर की भूमि पर निर्माणाधीन नए भवन का काम पूरा होने के बाद अन्नक्षेत्र का संचालन शुरू हो सकेगा।

2500 से अधिक लोगों का बनता था भोजन

बता दें कि अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन करीब 1500 से अधिक श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते थे। इसके अलावा करीब एक हजार से अधिक लोगों का भोजन दीनदयाल अंत्‍योदय भोजन योजना के तहत नगर निगम को सप्‍लाई किया जाता था, जो कि विभिन्‍न रैनबसेरा और जिला अस्‍पताल की भोजनशाला में जाता था।

निर्गम गेट से मिलते थे टिकट

अन्नक्षेत्र में भोजन के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के निर्गम गेट पर बने मंदिर समिति के काउंटर से भोजन प्रसादी के टिकट प्राप्त होते थे। श्रद्धालु प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक और शाम को 6 से 9 बजे तक प्रसादी ग्रहण करते थे। अचानक अन्नक्षेत्र का संचालन बंद होने से यात्रियों को अब मंदिर के आसपास की होटल व रेस्टोरेंट में भोजन करना पड़ेगा।

निजी होटल-भोजनालयों को लाभ पहुंचाने की साजिश

सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है और 31 अगस्त 2023 तक सावन रहेगा। 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच सावन अधिकमास रहेगा। कुल 58 दिन के सावन में आठ सोमवार पड़ने वाले हैं। 31 अगस्‍त के बाद एक माह का भादौ मास रहेगा। यानी सितंबर तक श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में त्‍याैैहारी भीड़ भी जमकर होगी। ऐसे में अन्‍नक्षेत्र को बंद करने का उददैश्‍य निजी होटलों और भोजनालयों को लाभ पहुंचाने का नजर आ रहा है।

मंदिर समिति का अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय

  • अचानक निर्णय सुनाया, इस कारण अन्‍नक्षेत्र में रखा करीब 15 दिन से अधिक के राशन का क्‍या होगा। दानदाताओं द्वारा दिया गया यह राशन खराब हो जायेगा।
  • भोजनशाला में काम कर रहे करीब 40 कर्मचारी और इतने ही आउटसोर्स के कर्मचारियों के भविष्‍य के बारे में कुछ नहीं सोचा। सभी तनावग्रस्‍त।
  • नया अन्‍न क्षेत्र कब बनकर तैयार होगा, यह बताने को कोई तैयार नहीं है। ऐसे में अन्‍नक्षेत्र कितने समय बंद रहेेगा और कितने लोग इससे प्रभावित होंंगे, इस बारे में किसी ने नहीं सोचा।
  • अन्‍नक्षेत्र के स्‍थान पर भक्‍त निवास और फेसिलिटी सेंटर बनाने की योजना है। जून महीना शुरू हो चुका है और वर्षाकाल के कारण अक्‍टूबर के पहले तक नए निर्माण कार्य शुरू नहीं कर सकते, ऐसे में अन्‍नक्षेत्र को बंद करना सिर्फ गैर जिम्‍मेदाराना कदम।
  • अन्‍न क्षेत्र के आसपास जो तोड़फोड़ हुई है महीनों बाद भी उसका मलबा वहां से हटाया नहीं जा सका है।
  • अन्‍न क्षेत्र बंद होने से महाकाल मंदिर के आसपास भोजन काफी महंगा हो जायेगा
निर्माणाधीन नया अन्‍नक्षेत्र

18 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है नया अन्‍नक्षेत्र

हम आपको बता दें कि श्री महाकालेश्‍वर मंदिर का नया अन्‍न क्षेत्र त्रिवेणी संग्रहालय के सामने बनी पार्किंग के पीछे करीब 11 हजार वर्गफीट की जमीन पर बन रहा है। दो मंजिला अन्‍नक्षेत्र भवन की लागत करीब 18 करोड़ रुपए है। अग्रवाल ग्रुप के चैयरमेन विनोद अग्रवाल द्वारा इसका निर्माण करवाया जा रहा है। नवंबर 2021 में श्री अग्रवाल ने अपनी माताजी चमेली देवी की स्‍मृृति में इसे बनवाने की मंदिर समिति को सहमति दी थी। उस वक्‍त इसकी लागत करीब 8 करोड़ थी। बाद में सुविधाओं में इजाफा होने के कारण लागत बढ़़कर 18 करोड़ तक पहुंच गई। इस अन्‍नक्षेत्र की खास बात यह है कि देश के धार्मिक स्‍थलों में यह सबसे बड़ा अन्‍नक्षेत्र होगा। इसमें सामान व भोजन सामग्री लाने ले जाने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है। अन्‍नक्षेत्र पूरी तरह एयरकूल्‍ड है और करीब एक हजार से अधिक दर्शनार्थियों को एकसाथ भोजन कराया जा सकेगा। वीआईपी के लिए अलग भाेेजनकक्ष बन रहा है, जिसमें एक समय में 50 लोगों को भोजन कराया जा सकेगा। भोजनशाला भी अत्‍याधुनिक है और सुविधाजनक मशीनों की मदद से भोजन तैयार होगा। सूत्रों के मुताबिक सितंबर के पहले सप्‍ताह में इसके प्रारंभ होने की संभावना है। ऐसे में पुराने अन्‍नक्षेत्र को यथावत चालू रखा जाना चाहिए था। क्‍योंकि वर्षाकाल के कारण पुराने अन्‍नक्षेत्र में तब तक निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं हो सकता है।

Related Articles

Back to top button