संभागीय यूथ वालीवाल टीम की घोषणा

बालिका वर्ग से महिमा, सलोनी और बालक वर्ग से कमल, हितेश, विपिन का चयन
समाचार आज। रतलाम
मध्य प्रदेश एम्यूचर वालीबाल संघ द्वारा 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक डबरा ग्वालियर में आयोजित मध्य प्रदेश यूथ राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए पिछले दिनों रतलाम में आयोजित संभागीय चयन स्पर्धा की चयन सूची संभागीय सचिव प्रमोद आगर (शाजापुर) द्वारा बालक- बालिका टीम की घोषणा की गई है।
नगर एवं जिला वालीबाल संघ के सचिव प्रकाश व्यास ने बताया कि बालिका वर्ग में टीम के कोच अभिषेक सेठिया (मंदसौर) तथा खिलाड़ी बालिका वर्ग प्रियंका ,खुशी ,यशी (शाजापुर) समृद्धि (स्टैंड), महिमा, सलोनी (पिपलोदा- रतलाम) पिंकी (राजगढ़) खुशबू वंशिका (उज्जैन) संजना, सिमरन(स्टैंड) दिव्यांशी, पायल, नेहा (मंदसौर) बालक वर्ग में फिरोज (राजगढ़) कोच तथा खिलाड़ी मधुसूदन, आदित्य, शुभम(शाजापुर) कमल, (पिपलोदा)हितेश विपिन (रतलाम) दीपक, विशाल (उज्जैन) आसिफ, अक्षत, गौरव (उज्जैन) पार्थ (मंदसौर) तथा मैनेजर अमित मोगरा (पिपलोदा) रतलाम होंगे।
संघ के अध्यक्ष मुबारिक आरआर खान, चेयरमैन भगतसिंह भदोरिया, स्टेट रेफरी कमलजीतसिंह, सुरेश गयादिन, मुकेश यादव आदि ने रतलाम के चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना व्यक्त की.