बिजनेस

सांची दूध होने वाला है महंगा , 21 साल में भाव हुये डबल

सांची दूध ने शुरू की प्रक्रिया, जल्दी ही हो सकती है घोषणा, 1 मई से 2 रुपए भाव बढ़ा चुके हैं अमूल और मदर डेयरी

मध्यप्रदेश का प्रमुख ब्रांड सांची दूध sanchi milk जल्दी ही अपने दूध का भाव बढ़ाने वाला है। सांची ने भाव बढ़ाने की तैयारी मदर डेयरी mother dairy, वेरका ब्रांड और अमूल amul द्वारा दूध के भाव बढ़ाने के बाद शुरू की है। ये कंपनियां 1 मई 2025 से नए भाव लागू कर चुकी हैं। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 1 मई से 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

अन्य कंपिनयों के भाव बढ़ने के बाद एमपी स्टेट को- ऑपरे टव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने इसकी तैयारी शुरू की है। इसके लिये सभी दुग्ध संघों से प्रस्ताव मांगे गये हैं। ऐसा माना जा रहा है अगर नये दाम लागू होते हैं तो सांची का गोल्ड दूध (फुल क्रीम) अब 34 रुपए में आधा लीटर बिकेगा वहीं एक लीटर 68 रुपए में। अन्य ब्रांड के दाम भी इसी तरह बढ़ाये जा सकते हैं। यह दाम बढ़ने के बाद सांची दूध के भाव 21 साल में डबल हो जायेंगे। साल 2004 में सांची के गोल्ड दूध के भाव आधा लीटर के 16 और एक लीटर के 34 रुपए थे।

सांची दूध के वर्तमान भाव

  • सांची गोल्ड आधा लीटर 33 रुपए और एक लीटर 65 रुपए
  • सांची शक्ति आधा लीटर 29 रुपए
  • सांची चाय एक लीटर 58 रुपए
  • सांची सफेद कम फेट डीटीएम आधा लीटर 25 रुपए

तीन महीने पहले अमूल ने दूध के दाम 1 रुपए घटाए थे

तीन महीने पहले 24 जनवरी को अमूल ने दूध के दाम 1 रुपए घटाए थे। इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजों के 3 दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी, तब अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी। इसके पहले मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी। दोनों कंपनियों की नई कीमतें 30 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर और टोंड मिल्क की ₹54 से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गई है।

Related Articles

Back to top button