सावधान! शेयर मार्केट के नाम पर ठगी का नया मामला, उज्जैन में फिर सक्रिय हुए ठग

उज्जैन: शहर में एक बार फिर शेयर मार्केट एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं। जनवरी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद भी ठग बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार, बेंगलुरु के एक युवक से ₹67,000 की ठगी का मामला सामने आया है।
ठगी का शिकार हुआ बेंगलुरु का युवक
बेंगलुरु के संतोष कुमार ठाकुर की शिकायत पर नानाखेड़ा पुलिस ने दो तालाब क्षेत्र के कमलेश उर्फ हर्ष और कृष्णा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मार्च महीने में संतोष के पास एक कॉल आया था, जिसमें उन्हें शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा दिया गया। झांसे में आकर संतोष ने ऑनलाइन ₹67,000 का निवेश कर दिया। जब उन्होंने मुनाफे के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की, तो कॉल करने वालों के फोन नंबर बंद मिले। जांच करने पर पता चला कि जिस खाते में उन्होंने पैसे भेजे थे, वह उज्जैन का था।
मुंबई की कंपनी के नाम पर ठगी
आरोपियों ने खुद को मुंबई की ‘सनशाइन ट्रेडिंग कंपनी’ से बताया था, लेकिन पुलिस जांच में उनके फोन नंबर उज्जैन के दो तालाब स्थित एक एडवाइजरी कंपनी के निकले। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस एडवाइजरी को एक महिला चलाती है। पुलिस ने संतोष द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर कमलेश उर्फ हर्ष और कृष्णा के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जनवरी में हुई थी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इस साल 8 जनवरी को उज्जैन पुलिस ने चार फर्जी एडवाइजरी सेंटरों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में 125 से ज्यादा युवक-युवतियां पकड़े गए थे। ये सभी डीमेट अकाउंट खुलवाकर लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवाते और फिर घाटा दिखाकर हड़प लेते थे। इस मामले में मुख्य आरोपी अजय पंवार और शशि मालवीय को गिरफ्तार किया गया था।
शहर में अब भी सक्रिय हैं कई फर्जी कंपनियां
पुलिस का मानना है कि उज्जैन में अब भी दो दर्जन से ज्यादा ऐसी फर्जी एडवाइजरी कंपनियां काम कर रही हैं। ये कंपनियां लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रही हैं। ये ठग भोले-भाले निवेशकों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर फंसाते हैं और फिर पूरा नेटवर्क गायब हो जाता है। ऐसे में निवेशकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।