सिलेंडर के धमाकों से खाद्य सुरक्षा विभाग की नींद खुली

रसोई गैस का दुरुपयोग करने वालों की धरपकड़ शुरू
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में कोटमोहल्ला महाकाल घाटी क्षेत्र में गुरूवार दोपहर हुए गैस टंकी विस्फोट के मामले में पुलिस ने मकान मालिक फिरदौस पिता मुंशी खां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद शुक्रवार को पूरे दिन आपूर्ति विभाग की टीमों ने शहर में अवैध रिफिलिंग और अवैध गैस सिलेंडर भंडारण के खिलाफ मुहीम चलाई।
उज्जैन में गुरूवार दोपहर करीब 3.30 बजे महाकाल घाटी के एक घर में एक के बाद एक दो बार विस्फोट हुआ था। हादसे में फिरदौस पिता मुंशी खां उम्र 30 साल, सरफराज पिता रशीद खां उम्र 45 साल, शैजान पिता सरफराज उम्र 18 साल, शेख पिता अब्दुल रफीक उम्र 28 साल और नादिर पिता जाकिर अली को चोंटे आई है। पांचो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को पता चला कि जिस मकान में यह घटनाक्रम हुआ है, वह फिरदौस और उसके दो भाईयों का संयुक्त मकान है। फिरदौस इसी मकान के एक कमरे में गैस टंकियों की रिफिलिंग कर रहा था। इसी दौरान एक टंकी में लीकेज की वजह से आग लग गई और आगजनी में 2 गैस की टंकिया फट गई थी। पुलिस ने सरफराज की रिपोर्ट पर फिरदौस के खिलाफ धारा 285,337 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इस हादसे के बाद गुरूवार को आपूर्ति विभाग की 4 टीमों ने शहर में मुहीम छेड़ दी। 8 स्थानों पर जांच की गई, इनमें से 4 जगहों पर गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण और अवैध रिफिलिंग का सामान मिला।
दरअसल, शहर में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर व्यवसायिक गैस सिलेंडर ही इस्तेमाल किए जाने की बाध्यता है। 19 किलो के व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल लगभग 2506 रूपए है। इसके ठीक विपरीत 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर लगभग 1064 रूपए में आता है। यहीं वजह है कि सैकड़ो व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपने यहां दिखावे भर के लिए व्यवसायिक गैस सिलेंडर रखते है जबकि इनके भीतर घरेलू सिलेंडर से गैस रीफिल की जाती है। इस काम के एवज में फिरदौस को प्रति सिलेंडर लगभग 100 रूपए मिलते थे। इस अवैध काम में कई गैस एजेंसियों के हॉकर भी उसका साथ देते है। आपूर्ति विभाग की टीम ने सुदामा नगर में रहने वाले सचिन ठाकुर के ठिकाने पर भी छापामार कार्यवाही की। यहां से गैस टंकियों में अवैध रिफिलिंग के उपयोग में आने वाले 3 मोटर पंप भी जब्त किए गए है। इसके अलावा बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए है।