सीएम मोहन यादव ने उज्जैन पुलिस लाइन में की एक्सरसाइज, जिम की सौगात दी
सीएम मोहन यादव ने सेल्फ स्टडी जोन, दिशा लर्निंग सेंटर, पार्क और ओपन जिम का लोकार्पण किया

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 6 जून 2025 की दोपहर पुलिस लाइन स्थित सेल्फ स्टडी जोन दिशा लर्निंग सेंटर और पार्क एवं ओपन जिम का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पार्क में एक्सरसाइज कर सभी को नियमित व्यायाम कर स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम में पुलिस बैंड द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव को सलामी दी गई। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,नगर निगम सभापति कलावती यादव आदि मौजूद थे।
लोति स्कूल के अभिनंदन समारोह में भी शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उद्बोधन में कहा कि लोकमान्य तिलक विद्यालय परिसर में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भविष्य के विकास का संकल्प हुआ है। ये परिसर राष्ट्रवादी विचारों का शुद्ध और सक्रिय केंद्र है। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों में कुलपति के स्थान पर कुलगुरु संबोधित किए जाने पर कहा कि गुरु शब्द अंधेरे से प्रकाश की ओर जोड़ता है। माता-पिता के बाद गुरु ही जीवन की दिशा तय करते हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोति स्कूल से जुड़े अपने विद्यार्थी परिषद के समय के अनुभव भी साझा किए। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण किशोर खंडेलवाल ने दिया। मुख्यमंत्री के द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये। श्री खंडेलवाल ने जानकारी दी कि ये कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के उन्नयन के लिए 3 दिवसीय अभ्यास वर्ग के चलते आयोजित किया जाता है। जिसमें अलग अलग विषय होते हैं। कार्यकम में पूरा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें 06 प्राचार्य, 09 न्यासी व शिक्षक ? मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में 10वीं में टॉपर 03 छात्र, छात्राओं एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता मलखम्भ खेल में पदक प्राप्त करने वाले 04 खिलाड़ी छात्र, छात्राओं का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, सचिव विश्वनाथ सोमन और गिरीश भालेराव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश भालेराव ने किया और आभार प्रदर्शन विश्वनाथ सोमन ने किया।