सोनम बेवफा : पति राजा की हत्या का आरोप, पिता का दिल बेटी की करतूत मानने का तैयार नहीं
सोनम पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप, पुलिस ने कडिय़ां जोडक़र मामला सुलझाया तो सामने आई सोनम

मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ही उनकी हत्या के आरोप में कटघरे में आ गई है। 9 जून 2025 को राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। सोनम को गाजीपुर के वन स्टाप सेंटर में रखा गया था। उसे शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। इस मामले में इंदौर से गिरफ्तार तीन आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उन्हें मेघालय पुलिस की टीम को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपी आनंद इंदौर नहीं पहुंचा है। उसे मंगलवार 10 जून 2025 की सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। सुबह सभी को फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा। सोनम रविवार 8 जून 2025 की देर रात 1 बजे यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे पहुंची थी। ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी। बाकी 5 आरोपियों को मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के साथ अलग-अलग जगह रात भर डाली गईं रेड में पकड़ा गया। एमपी के बीना से आनंद को, इंदौर से राज कुशवाहा, विशाल ठाकुर, आकाश राजपूत और उत्तरप्रदेश के ललितपुर से आकाश लोधी को हिरासत में लिया गया। सोनम के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी बेगुनाह है।
23 मई 2025 को लापता हुये थे मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले से
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी। शिलॉन्ग पुलिस का दावा है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया। गाजीपुर के नंदगंज में काशी ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया, सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा। सोनम को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। सोनम का परिवार इंदौर से गाजीपुर पहुंच गया है।
एसआईटी जांच में सुपारी देकर हत्या का मामला सामने आया
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बताया, एसआईटी की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स (सुपारी देकर हत्या करने) के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सोनम मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है। इसमें सोनम लगातार राज को लोकेशन भेज रही थी।
सोनम के पिता की दुकान में काम करता था आरोपी राज
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जिन 5 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनमें राज कुशवाहा भी शामिल है। राज सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था। डेढ़ साल पहले तक वह सोनम के घर के पास ही रहता था। सोमवार ९ जून की दोपहर इंदौर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि राज, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हिरासत में लिया गया है। 4 आरोपी इंदौर के नंदबाग इलाके में ही रह रहे थे। एक आरोपी आकाश लोधी को यूपी के ललितपुर से हिरासत में लिया गया है। इंदौर में हिरासत में लिए गए संदिग्धों से मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है।डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि हमसे आरोपियों को पकडऩे के लिए मदद मांगी थी, हमने उन्हें पूरा सहयोग किया है।
घटनास्थल के 1132 किलोमीटर दूर पकड़ाई सोनम
शिलांग पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद सोनम गायब हो गई और एक हफ्ते से लगातार रात के समय सफर करके पुलिस से बचने की कोशिश कर रही थी। वह वाराणसी से गोरखपुर होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से उसे सौहरा (शिलॉन्ग) से 1132 किलोमीटर दूर गाजीपुर से दबोच लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से रिकवर किया है। मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी। जो भी बरामदगी होगी उसे एविडेंस के रूप में लिया जाएगा।
दो दिन पहले सोनम के घर भी गया था आरोपी राज
पुलिस के मुताबिक राज पहले सोनम के घर के पास रहता था। करीब डेढ़ साल पहले वहां से घर खाली करके चला गया था। सोनम के पिता देवी सिंह ने सोमवार को मीडिया को बताया कि राज दो दिन पहले हमारे घर आया था, उसने सबसे बातचीत भी की, लेकिन हमें पता नहीं चल पाया कि वह सोनम के साथ था या नहीं।
राज को लगातार लोकेशन शेयर कर रही थी सोनम
सीसीटीवी से मिले फुटेज के मुताबिक जिस दिन कामाख्या देवी के दर्शन के लिए निकले थे, वहीं से चारों पीछा कर रहे थे। सोनम राज को लगातार लोकेशन भेज रही थी। परिवार का दावा है कि दोनों का शिलॉन्ग जाने का कोई प्लान नहीं था। केवल गुवाहाटी से दर्शन करके लौटना था, लेकिन वे सोनम के कहने पर शिलॉन्ग और चेरापूंजी तक चले गए।
राजा की मां ने कहा- बेटा घूमने नहीं जाना चाहता था
राजा की मां उमा के मुताबिक शादी के बाद 11 से 20 मई तक सोनम हमारे यहां रही। घर में शिलॉन्ग जाने की कोई बात नहीं हुई थी। राजा घूमने नहीं जाना चाहता था। वह बहुत व्यस्त था। सोनम ने घूमने की इच्छा जाहिर की तो भी राजा ने मना कर दिया था। लेकिन सोनम ने खुद ही कामाख्या देवी के दर्शन के लिए टिकट बुक कर दिया था। इसके बाद उसने बेटे राजा को यह बात बताई। राजा ने मुझे बताया तब मैंने भी हां कह दी, लेकिन मुझे आश्चर्य तब हुआ जब सोनम ने रिटर्न का टिकट नहीं कराया। मैंने यह बात राजा से भी कही, पर राजा ने बताया कि पांच-छह दिन में आ जाएंगे। उसने राजा से खासकर सोने की चेन पहनकर चलने को कहा था। उमा ने आगे कहा कि सोनम इतनी मीठी बातें करती थी कि कभी शक नहीं हुआ। अगर वह दोषी साबित होती है तो उसे मौत की सजा दो।
गाजीपुर में सोनम बोली-मैंने नहीं, लुटेरों ने पति को मारा
रविवार ८ जून २०२५ की की रात को सोनम रघुवंशी 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। उसे वन स्टॉप सेंटर में पुलिस की निगरानी में रखा गया है। सोनम ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखा है। बाल बिखरे हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से सोई नहीं है। सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून पर गई थी। उस पर आरोप है कि उसने सुपारी देकर पति राजा रघवुंशी की हत्या कराई। 2 जून को सर्च ऑपरेशन के दौरान ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा का शव मिला था। हालांकि, उस समय सोनम का पता नहीं चला था। सोनम की तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रही थी। ८ जून की रात को वह मेघालय से करीब 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में मिली। एक महिला इंस्पेक्टर ने उससे पूछा कि वो यहां तक कैसे पहुंची। जवाब में सोनम ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं है। जहां सोनम मिली, उस ढाबा संचालक साहिल यादव से मीडिया ने सबसे पहले बात की। उन्होंने बताया- रात 1 बजे सोनम ढाबे पर पहुंची और रोने लगी। कहने लगी कि भइया, घरवालों से बात करा दो। मैंने उसे अपने फोन से बात कराई और फिर पुलिस को फोन किया। साहिल का दूसरा बयान भी आया है। उसने कहा, सोनम बता रही थी कि शिलॉन्ग में उसके पति राजा रघुवंशी गहने चोरी कर रहे बदमाशों से भिड़ गए थे। इसी दौरान लुटेरों ने उन्हें मार दिया। सोनम के भाई और परिजन गाजीपुर पहुंचे गए हैं।
राजा ने मां से कहा था- सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही
मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही पति राजा की हत्या कराई। हालांकि वारदात की वजह अभी सामने नहीं आई है। सोनम से संबंधों को लेकर मीडिया ने राजा की मां और पिता से बातचीत की। राजा की मां ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद एक बार राजा ने कहा था कि वो (सोनम) मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही है।
समाज की परिचय पुस्तिका के जरिये हुआ था दोनों का रिश्ता
सोनम और राजा रघुवंशी का रिश्ता 1 अक्टूबर 2024 को समाज की परिचय पुस्तिका के जरिए हुआ था। सोनम के पिता देवी सिंह ने बताया कि रामनवमी के दिन समाज का भंडारा होता है। उसी दिन शादी योग्य लडक़े-लड़कियों के नाम लिए जाते हैं, ताकि उन्हें समाज की परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किया जा सके। हमने भी उसी दिन अपनी बेटी का नाम लिखवाया था और राजा के परिवार ने भी। उस समय हमारा आपस में कोई परिचय नहीं था। जब पुस्तिका प्रकाशित होकर आई, तब हमने सभी लडक़ों की जानकारी देखी। हमें राजा का परिवार पसंद आया, क्योंकि वे भी इंदौर के ही रहने वाले थे, इसलिए हमने अपने स्तर पर उनके बारे में जानकारी ली।
राजा की मां ने कहा- दोनों परिवार खुश थे
राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया, हमें सोनम के परिवार से फोन आया था। वे हमारे घर आए। उन्हें रिश्ता सही लगा तो हमें लडक़ी देखने बुलाया। यह पूरी तरह से अरेंज मैरिज थी। दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश थे। दोनों ने बिना किसी दबाव के शादी की थी।
शिलॉन्ग का टिकट भी सोनम ने कराया था पर वापसी का नहीं
राजा की मां के मुताबिक शादी के बाद 11 से 20 मई 2025 तक सोनम हमारे यहां रही। उसके व्यवहार में कोई परेशानी नहीं थी। शादी के बाद घर में शिलॉन्ग जाने की कोई बात नहीं हुई थी। सोनम ने घूमने जाने की बात की थी, लेकिन राजा ने मना कर दिया था। बाद में राजा ने कहा- सोनम ने टिकट करा ली है, अब मैं क्या करूं छह-सात दिन का टूर था, तो मैंने भी कहा कि चले जाओ। जाने के एक दिन पहले वे शॉपिंग करने गए थे, लेकिन उसने वापसी की टिकट नहीं कराई थी।
सोनम फोन पर बात करने से भी कतराती थी राजा से
राजा की मां ने बताया कि राजा एक बार सोनम के साथ मूवी देखने जाना चाहता था, लेकिन सोनम की मां ने मना कर दिया था। कहा था कि हमारे यहां ऐसा नहीं होता। एक बार सोनम ने राजा से फोन पर बात की थी। तब राजा ने कहा कि वो मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही है, इसलिए मैं शादी नहीं करूंगा। इसके बाद मैंने खुद सोनम से बात की और पूछा- फोन पर बात करने में क्या परेशानी है? तब सोनम ने कहा कि मैं ऑफिस के काम में व्यस्त थी। इसके बाद दोनों की बात होने लगी थी।