मध्यप्रदेश

हत्या के बाद उज्‍जैन का कार्तिक मेला बंद

बहन को छेड़ रहे थे झूलेवाले बदमाश, भाई ने टोका तो मार डाला, हिंदूवादी संगठनों ने कर दी तोड़फोड़

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्जैन में एक युवक की हत्‍या के बाद बुधवार को प्रशासन ने कार्तिक मेला बंद करने का ऐलान कर दिया। मेले में मंंगलवार रात को एक युवक की हत्या कर दी गई थी। युवक की मौसेरी बहन नाव वाले झूले में बैठी थी। बहन पर कुछ आरोपी कमेंट कर रहे थे। युवक ने उनको कमेंट करने से रोका तो आरोपियों ने उसके सीने में चाकू घोंप दिए। हमलावर 20-25 बताए जाते हैं। घटना मंगलवार रात 10 बजे की बताई जा रही है। घटना के विरोध में बुधवाार सुबह परिजन और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने शव को घटनास्थल पर रखकर चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने झूले में तोड़फोड़ कर दी। प्रशासन ने मेले को बंद करा दिया है।

हम आपको बता दें कि आगर की मास्टर कॉलोनी निवासी दीपू (22) पिता लखन जादम बुधवारिया में रहने वाली मौसी कांताबाई के यहां मिलने आया था। इस दौरान परिवार में एक बच्चे का बर्थडे होने पर दूसरे रिश्तेदार भी आए थे। रात में परिवार के लोग कार्तिक मेला घूमने गए थे। यहां नाव वाले झूले पर कुछ युवकों ने परिवार की एक युवती पर कमेंट्स करते हुए छेड़छाड़ की। दीपू ने उनको कमेंट करने से रोका। इसे लेकर झगड़ा शुरू हो गया।

परिजन रिपोर्ट लिखाने गये, अकेले रह गये युवक को बदमाशों ने मार डाला

परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। यह बात सामने आई है कि कार्तिक मेले की पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी संबंधित परिवार को रिपोर्ट लिखवाने का कहकर वहां से लेकर आ गए। इस बीच दीपू अकेला रह गया। उसे छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने घेर लिया और सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। चाकू का एक वार दिल में लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

आरोपी खालिक भाई के झूले पर हुआ विवाद

संजय माली भी दीपू के साथ मेले में गए थे। उन्होंने बताया, रात में हम परिवार सहित मेला घूमने गए। झूला खालिक भाई का था। आरोपी भी खालिक के परिवार के ही हैं। हम 3 लोग नीचे थे, 4 लोग झूले में बैठे थे। झूले में बैठे 2 आरोपी बहन को छेड़ने लगे। गंदे कमेंट्स करने लगे। विरोध करने पर दीपू के साथ मारपीट की। झूला रुकने पर आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया था। उनके 20-25 लोग जमा हो गए थे। दीपू को चाकू घोंप दिए। संजय के मुताबिक, 22 साल के दीपू जादम के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर में उसकी मां, दादी और दो छोटे भाई हैं। दीपू 10वीं का स्टूडेंट था और खेती-बाड़ी भी देखता था। घर की जिम्मेदारी उसी पर थी।

पुलिस सतर्कता रखती तो नहीं जाती जान

परिवार के सुरेश सोनगरा ने बताया कि मेले में कुछ लड़के परिवार की लड़की को छेड़ रहे थे। वे झूलेवाले के कर्मचारी ही लग रहे थे, जिन्होंने झगड़ा किया। मेले की चौकी के पुलिसकर्मी घटना की सूचना देने पर वहां आए, हमसे कहा- थाने चलो रिपोर्ट लिखाना। इस बीच लड़कों ने दीपू को घेरकर उसकी हत्या कर दी। जब हम लोग थाने पर पुलिस को घटना की जानकारी दे रहे थे, उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल पर फोटो दिखाते हुए हमसे पूछा कि ये कौन है तो हमने बताया कि ये तो हमारा दीपू है।

आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। हालांकि सूत्रों का संकेत है कि अधिकतर आरोपी पुलिस के हत्‍थे चढ़ चुके हैं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।

गुण्‍डाराज में व्‍यापारियों का नुकसान

लोगों का कहना है मेले में आये कुछ गुण्‍डाकिस्‍म के व्‍यापारियों के कारण अब सभी व्‍याापारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। मेले का प्रारंभ 5 नवंबर को हुआ था और 6 दिसंबर को मेले का समापन होनो था। शनिवार को ही प्रशासन ने मेले को सात दिन बढ़ााने की घोषणा की थी। इसी बीच ये विवाद हो गया और प्रशासन ने मेले के बंद करने का ऐलान कर दिया। हम आपको बता दें कि इस बार नगर निगम द्वारा दुकान आवंटन में बरती गई जटिलता के कारण 15 दिन बाद तक मेले में रंग नहीं जमा था। व्‍यापारियों को उम्‍मीद थी कि अंतिम दौर में मेला पूरे शबाब पर रहेगा और मुनाफा कमाकर देगा। लेकिन मेला समाप्ति की घोषणा से व्‍यापारियों की उम्‍मीद पर पानी फिर गया।

मेले में चार साल पहले भी हो चुकी हत्या

चार साल पहले भी आपसी विवाद में इसी तरह हत्या की घटना हो चुकी है। तब कार्तिक मेले में रात 12 बजे भैरवगढ़ के विनायका गांव निवासी जीवन पिता जगदीश की हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उस पर चाकू से तीन वार किए थे। दो पेट में और एक चाकू हार्ट में लगा था। इस साल भी कार्तिक मेले में सुरक्षा को लेकर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले भी मारपीट की घटना हुई। निगम अफसरों ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध का दावा किया था, लेकिन इस घटना के बाद फेल साबित हुए।

Related Articles

Back to top button